केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) की ओर से आयोजित की जाने वाली 12वीं परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। अब सीबीएसई जल्द ही इस परीक्षा के नतीजे घोषित करने जा रहा है और यह नतीजे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in के साथ साथ अन्य वेबसाइटों पर भी जारी किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि परीक्षा के नतीजे मई के आखिरी सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सीबीएसई के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया है कि परीक्षा के रिजल्ट 24 मई से 27 मई के बीच जारी किए जा सकते हैं।
बता दें कि बोर्ड(CBSE) इस बार भी समय पर परीक्षा के परिणाम जारी करने की कोशिश कर रहा है, ताकि उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय, कॉलेज में एडमिशन लेने में दिक्कत ना हो। रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि परीक्षा के रिजल्ट 25 मई को जारी किए जा सकते हैं। लेकिन अगर कुछ कारणों की वजह से परिणामों में देरी भी होती है, तो परीक्षा परिणाम 27 मई को जारी कर दिए जाएंगे। बता दें कि इस परीक्षा में करीब 11 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था, जो कि अब अपने नतीजो का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इस बार बोर्ड(CBSE) परीक्षा विधानसभा चुनावों के चलते एक हफ्ते देरी से शुरू हुई थी।
वहीं एग्जाम देरी से शुरू होने के बाद भी बोर्ड(CBSE) ने सुनिश्चित किया था कि परीक्षा के नतीजे तय समय पर जारी कर दिए जाएंगे। बोर्ड अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करेगा और नतीजे अन्य वेबसाइट पर भी देख सकेंगे। इस बार 10वीं क्लास की परीक्षाएं 9 मार्च 2017 से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चली थीं, वहीं 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च 2017 से 29 अप्रैल 2017 के बीच आयोजित की गई थीं। देश भर में 16,363 केंद्रों पर कक्षा दस और 10,678 केंद्रों पर 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन किया गया था।
कैसे देखें CBSE 12th Result 2017– परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद अपने नतीजे देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद रोल नंबर या जन्म तारीख आदि डालकर अपना रिजल्ट देख लें।