CBSE UGC NET 2018: Central Board of Secondary Education, (CBSE) ने UGC NET July Exam 2018 के Paper I और II की OMR और कैल्क्यूलेशन शीट्स उम्मीदवारों को उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। CBSE UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवारों को उनकी परीक्षा की OMR और कैल्क्यूलेशन शीट्स की फोटोकॉपी उपलब्ध कराई जाएगी। फोटोकॉपी लेने के लिए उम्मीदवार को 500 रुपये के शुल्क का भुगतान 10 सितंबर 2018 तक करना होगा। शुल्क का भुगतान आपको डिमांड ड्राफ्ट के जरिए करना होगा। कॉपी लेने के लिए उम्मीदवार को अपनी डिटेल्स जैसे UGC NET रोल नंबर, नाम और पता सबमिट करना होगा। यह डिटेल्स बैंक ड्राफ्ट की पिछली साइड पर भी होनी चाहिए। कॉपी लेने के लिए आवेदन आपको CBSE दफ्तर की NET यूनिट पर करना होगा।
एप्लिकेशन के साथ आपको डिमांड ड्राफ्ट भी देना होगा। उम्मीदवारों को उनकी OMR और कैल्क्यूलेशन शीट्स स्पीड पोस्ट के जरिए मिलेगी। जिन उम्मीदवारों ने RTI Act 2005 के आवेदन किया है उन्हें भी नया आवेदन करना, शुल्क के साथ निर्धारित तिथि से पहले करना होगा। एप्लिकेशन आपको इस पते पर भेजनी होगी: CBSE, NET Unit, H-149, सेक्टर-63, नोएडा- 201309. नोटिफिकेशन के मुताबिक OMR और कैल्क्यूलेशन शीट्स किसी इंस्टिट्यूट या स्कूल को या कमर्शियल इस्तेमाल के लिए नहीं मुहैया कराई जाएगी। किसी दूसरे शख्स की एप्लिकेशन को खारिज कर दिया जाएगा। वहीं अधूरी जानकारी वाली एप्लिकेशन्स को भी खारिज कर दिया जाएगा। CBSE ने UGC NET 2018 results 31 जुलाई को जारी किए थे। परीक्षा 8 जुलाई को हुई थी। परीक्षा का आयोजन लगभग 91 शहरों में हुआ था। UGC NET 84 विभिन्न विषयों के लिए आयोजित हुआ था। कुल 11,48,235 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।

