CBSE Board Exam Date Sheet 2024 Released: सीबीएसई ने साल 2024 में होने वाले बोर्ड एग्जाम की डेटशीट घोषित कर दी है। बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगे। 10वीं क्लास की परीक्षाएं 13 मार्च जबकि 12वीं क्लास की परीक्षाएं 2 अप्रैल तक चलेंगी। सभी एग्जाम सुबह 10.30 बजे शुरू होंगे।

CBSE Date Sheet Class 10th: 10वीं क्लास के एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होंगे। संस्कृत का एग्जाम 19 फरवरी, हिंदी का एग्जाम 21 फरवरी, इंग्लिश का 26 फरवरी, साइंस का 2 मार्च, सोशल साइंस का 7 मार्च, गणित का 11 मार्च और कंप्यूटर का 13 मार्च को आयोजित किया जाएगा।

CBSE Date Sheet Class 12th Class: 12वीं क्लास के एग्जाम भी 15 फरवरी से शुरू होंगे। 15 फरवरी को एंटरप्रेन्योरशिप, फिजिकल एक्टिविटी, 16 फरवरी को बायोटेक्नोलॉजी, 19 फरवरी को हिंदी, 21 फरवरी को कॉस्ट अकाउंटिंग, 22 फरवरी को इंग्लिश, 23 फरवरी को रिटेल, वेब एप्लिकेशन, 27 फरवरी को केमिस्ट्री, 28 फरवरी को फाइनेंसियल मार्केट मैनेजमेंट की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

29 फरवरी को भूगोल, 4 मार्च को फिजिक्स, 6 मार्च को पेंटिंग, 9 मार्च को गणित, 11 मार्च को फैशन स्टडीज, 12 मार्च को फिजिकल एजुकेशन, 13 मार्च को होम साइंस, 15 मार्च को साइकोलॉजी, 16 मार्च को एग्रीकल्चर और मार्केटिंग, 18 मार्च को इकोनॉमिक्स, 19 मार्च को बायोलॉजी, 20 मार्च को टूरिज्म, 22 मार्च को राजनीति विज्ञान, 23 मार्च को अकाउंट्स, 26 मार्च को मास मीडिया स्टडीज, 27 मार्च को बिजनेस स्टडीज औऱ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, 28 मार्च को हिस्ट्री और 2 अप्रैल को कंप्यूटर साइंस का एग्जाम है।

JEE मेंस परीक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया सिलेबस

CBSE के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज के मुताबिक, विद्यार्थियों को परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय मिले, इसलिए परीक्षा का कार्यक्रम काफी पहले जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं का कार्यक्रम तैयार करने में इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है कि दो विषयों की परीक्षा के बीच विद्यार्थी को पर्याप्त समय मिल सके। इसके अलावा बारहवीं कक्षा के लिए परीक्षा कार्यक्रम तैयार करते समय जेईई मुख्य परीक्षा का भी ध्यान रखा गया है। संयम ने सभी परीक्षार्थियों को बोर्ड की ओर से शुभकामनाएं दीं।