केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई जल्द ही अगले महीने (14 दिसंबर 2024) होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET)2024 आयोजित करेगा। हालांकि बोर्ड की ओर से एडमिट कार्ड जारी होने की कोई आधिकारिक तारीख तो नहीं बताई गई है, लेकिन माना जा रहा है कि नवंबर के महीने में जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। सीटीईटी परीक्षा 2024 पहले 15 दिसंबर को आयोजित होनी थी, लेकिन बोर्ड ने इसे रीशेड्यूल किया।

इस वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

जिन कैंडिडेट्स ने सीटीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है वह एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एकबार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। सीटीईटी परीक्षा कुछ शहरों और राज्यों में 15 दिसंबर को ही आयोजित की जा सकती है। यह परीक्षा 136 शहरों में संपन्न होगी।

CTET दिसंबर परीक्षा का फॉर्मेट

CTET दिसंबर 2024 में दो पेपर होंगे। पेपर 1 कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के लिए होगा, जबकि पेपर 2 कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों के लिए होगा। जो लोग दोनों स्तरों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें दोनों पेपर देने होंगे। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। सुबह की शिफ्ट में पेपर 2 आयोजित होगा यह सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा। इसके बाद दोपहर की शिफ्ट में पेपर 1 ढाई बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

कैसे डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड?

सीबीएसई सीटीईटी एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करें। वेबसाइट के होम पेज पर ही ‘CTET दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड’ लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा। एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने से पहले एकबार वेरिफाई जरूर कर लें। वेरिफाई करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें।