CBSE Class 12th Re-evaluation, Rechecking Result 2019 @cbse.nic.in: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12 के पुनर्मूल्यांकन के लिए परिणाम घोषित कर दिए हैं। सीबीएसई ने दिल्ली विश्वविद्यालय को एक पत्र लिखकर उनके रिजल्ट की तारीखों को ध्यान में रखते हुए एडमिशन की तिथियां घोषित करने को कहा है। पिछले वर्ष एक मामले में, विश्वविद्यालय ने एक छात्र को कम अंकों के कारण एडमिशन देने से इंकार कर दिया था लेकिन रीइवेल्युएशन रिजल्ट जारी होने के बाद वह एडमिशन का पात्र हो गया और न्यायालय के आदेशानुसार विश्वविद्यालय को उसे एडमिशन देने के लिए कोर्स में अतिरिक्त सीटें जोड़नी पड़ीं थीं। इसलिए इस वर्ष रीइवेल्युएशन के रिजल्ट डीयू एडमिशन की डेट से पहले जारी किया गया है।
Sarkari Naukri -Result 2019 LIVE Updates: Check Here
बोर्ड रीइवेल्युएशन के रिजल्ट जारी हो चुके हैं जिसे स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर की मदद से चेक कर सकते हैं। पुन:सत्यापन की प्रक्रिया में गलतियों को फिर से चेक किया गया है और यदि कोई प्रश्न नहीं चेक हुआ था, तो दोबारा चेक किया गया है। इस प्रक्रिया के तहत कोई जवाब फिर से नहीं पढ़ा गया है या फिर से मूल्यांकन नहीं किया गया है। रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: Check Here
Highlights
सीबीएसई रिवैल्यूशन के रिजल्ट अब जारी हो चुके हैं। जिन छात्रों को इन परिणामों का इंतजार था, वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट 21 दिनों तक ही देखे जा सकेंगे।
सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं के रिवैल्युएशन रिजल्ट जारी कर दिए हैं। ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए लॉग-इन आईडी की जरूरत होगी।
अपना रीइवेल्युएशन आवेदन का स्टेटस देखने के लिए छात्र cbseonline.ernet.in/rchk/ पर विजिट करें और अपना एप्लिकेशन स्टेटस चेक करें।
सीबीएसई बोर्ड 12वीं के रीइवेल्युएशन के रिजल्ट आज ही जारी करने वाला है। बोर्ड ने यह साफ कर दिया था कि दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन की डेट से पहले ही रीइवेल्युएशन के रिजल्ट जारी होंगे। ऐसे में यह स्पष्ट है कि रिजल्ट आज ही जारी किए जाएंगे। छात्र ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
यदि छात्र के नंबर रीइवेल्युएशन के बाद कम या ज्यादा होते हैं तो
- नई मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट पर स्टूडेंट्स लॉगिन के अंदर मिलेगी।
- नई मार्कशीट के संबंध में सूचना ईमेल द्वारा भेजी जाएगी।
- नंबर कम-ज्यादा नहीं होते हैं तो ईमेल नहीं भेजा जाएगा, केवल आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी की जाएगी।
ऐसे मामलों में जहां रीइवेल्युएशन के बाद छात्र के नंबर कम या ज्यादा हो जाते हैं, ऐसे उम्मीदवारों को अपनी अभी की मार्कशीट सरेंडर करनी होगी। इसके बाद, उन्हें एक नई मार्कशीट जारी की जाएगी।
12वीं के रिजल्ट बोर्ड पिछले माह जारी कर चुका है। मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए प्रति सब्जेक्ट शुल्क 500रु है, आंसर शीट की फोटोकॉपी पाने के लिए शुल्क 500रु प्रति आंसर शीट है तथा रीइवेल्युऐशन के लिए शुल्क 100रु प्रति सवाल है।
पिछले साल, 24 जुलाई को पुनर्मूल्यांकन के लिए परिणाम घोषित किया गया था। हालांकि, इस साल बोर्ड डीयू के प्रवेश 2019 के कारण पहले की तुलना में परिणाम की घोषणा करने जा रहा है। रिजल्ट आज घोषित किए जा सकते हैं।
रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे जिन्हें छात्र अपने रोल नंबर तथा अन्य डीटेल की मदद से आसानी से चेक कर पाएंगे।
दिल्ली विश्वविद्यालय में ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन लेने के लिए आवेदन की कल अंतिम तिथि है। इस आधार पर यह उम्मीद करना बेहद तर्कसंगत है कि सीबीएसई बोर्ड आज 13 जून को रीइवेल्युएशन के रिजल्ट जारी कर देगा।
दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन की तिथियों को ध्यान में रखते हुए, सीबीएसई बोर्ड 12वीं के रीइवेल्युएशन के रिजल्ट 14 जून से पहले जारी कर दिए जाएंगे।
सीबीएसई बोर्ड इसी सप्ताह 12वीं के रीइवेल्युएशन के रिजल्ट जारी करेगा। पुन:मूल्यांकन परीक्षा के रिजल्ट की डेट, हर हाल में, डीयू में एडमिशन की लास्ट डेट से पहले ही होगी।