केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही 10वीं क्लास कंपार्टमेंट एग्जाम के रिजल्‍ट 2020 जारी करने वाला है। रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबासाइट cbse.nic.in पर  अपलोड किए जाएंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र डिजीलॉकर से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। जबकि ओरिजनल मार्कशीट प्राप्त करने के लिए, छात्रों को अपने स्कूल से संपर्क करना होगा। दरअसल, शुक्रवार 9 अक्टूबर को कक्षा 12 के कंपार्टमेंटल परीक्षा परिणाम 2020 जारी कर दिए हैं। जो उम्‍मीदवार इस वर्ष 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर केवल ऑनलाइन रिजल्‍ट जारी होगा जिसका प्रिंट आउट उम्‍मीदवार निकाल सकते हैं।

इस वर्ष, कक्षा 12वीं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा 22 सितंबर से 29 सितंबर तक तथा 10वीं के लिए 22 सितंबर से 28 सितंबर तक आयोजित की गई थी। देशभर के 591 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। कक्षा 10वीं में लगभग 1,50,198 छात्र और कक्षा 12 में लगभग 87,849 छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि वे रिजल्‍ट से जुड़ी किसी भी ताजा अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें।

Live Blog

Highlights

    08:47 (IST)11 Oct 2020
    CBSE Class 10th, 12th Compartment Result 2020: अपने स्‍कूल से मिलेगी ओरिजिनल मार्कशीट

    बोर्ड कम्‍पार्टमेंट एग्‍जाम के रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। इसके बाद, छात्रों को उनकी ओरिजिनल मार्कशीट उनके स्‍कूल और कॉलेज से ही मिलेगी। रिजल्‍ट आज 11 अक्‍टूबर को जारी किए जाएंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध होंगे।

    07:58 (IST)11 Oct 2020
    CBSE Board Compartment Result 2020: इतने छात्रों ने दी है कम्‍पार्टमेंट परीक्षा

    आधिकारिक जानकारी के अनुसार, कक्षा 10 में 87,651 और कक्षा 12 के लगभग 1,50,198 छात्र सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 में उपस्थित हुए हैं। 12वीं के रिजल्‍ट जारी किए जा चुके हैं जबकि 10वीं के रिजल्‍ट जल्‍द जारी किए जाने हैं।

    07:36 (IST)11 Oct 2020
    CBSE Board Compartment Result 2020: सितंबर में हुई है 12वीं की कम्‍पार्टमेंट परीक्षा

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा 22 सितंबर से 29 सितंबर के बीच आयोजित की गई थी। सीबीएसई 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में 85 हजार से अधिक छात्र उपस्थित हुए हैं। परीक्षा के रिजल्‍ट 09 अक्‍टूबर को जारी हो चुके हैं।

    06:57 (IST)11 Oct 2020
    CBSE Board Compartment Result 2020: कहां मिलेगा ऑनलाइन रिजल्‍ट

    10वीं के कम्‍पार्टमेंट एग्‍जाम के रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को सुझाव है कि वे cbseresults.nic.in पर नज़र बनाकर रखें तथा रिजल्‍ट जारी होते ही अपने रोल नंबर और अन्‍य डीटेल्‍स की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक करें।

    06:34 (IST)11 Oct 2020
    CBSE Board Compartment Result 2020: कब तक जारी होगा 10वीं का रिजल्‍ट

    CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं के कंपार्टमेंट एग्‍जाम रिजल्‍ट सीबीएसई बोर्ड द्वारा आज 11 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। जो छात्र इस वर्ष की सीबीएसई बोर्ड के कंपार्टमेंट परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।

    22:40 (IST)10 Oct 2020
    CBSE Class 10th Compartment Result 2020 Live Updates: अंकों के सत्यापन के लिए आवेदन शुल्क

    छात्रों को अंकों के सत्यापन के लिए आवेदन करने और आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए फॉर्म भरना होगा।
    अंकों का सत्यापन के लिए - 500 रुपये प्रति विषय
    मूल्यांकन की गई उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी- 700 रुपये प्रति विषय
    पुनर्मूल्यांकन - 100 रुपये प्रति विषय

    22:03 (IST)10 Oct 2020
    CBSE Class 10th Compartment Result 2020 Live: आंसर शीट की वेरिफिकेशन/ री-एवोल्यूशन

    जो छात्र सीबीएसई 10 वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 में अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें अंकों के वेरिफिकेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    21:39 (IST)10 Oct 2020
    CBSE Class 10th Compartment Result 2020 Live Updates: आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स स्ट्रीम?

    जो छात्र, CBSE कक्षा 10 वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में पास होंगे उन्हें उस स्ट्रीम को तय कर करना होगा जिसे वे हाईयर स्टडीज के लिए चुनना चाहते हैं। उपलब्ध विकल्प आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम हैं।

    21:05 (IST)10 Oct 2020
    स्कूल से मिलेगी ओरिजनल मार्कशीट

    सीबीएसई कक्षा 10 वीं के कंपार्टमेंट परिणाम 2020 के बाद, छात्र डिजीलॉकर से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, ओरिजनल मार्कशीट प्राप्त करने के लिए, छात्र अपने संबंधित स्कूल से संपर्क कर सकते हैं।

    20:34 (IST)10 Oct 2020
    CBSE Class 10th Compartment Result 2020 Live Updates: रिजल्ट जारी होने के बाद क्या करें?

    सीबीएसई कक्षा 10 वीं के कंपार्टमेंट परिणाम 2020 की जांच करने के बाद, योग्य छात्रों को डिजीलॉकर से अपनी मार्कशीट डाउनलोड करनी होगी।

    20:06 (IST)10 Oct 2020
    CBSE Class 10th Compartment Result 2020 Live Updates: एक्टिव होगा ये लिंक

    सीबीएसई कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट एग्जाम के रिजल्ट घोषित होने के बाद, आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर 'Secondary School Exam (Class X) Result 2020-Compartment' लिंक एक्टिव होगा।

    19:38 (IST)10 Oct 2020
    CBSE Class 10th Compartment Result 2020 Live Updates: जुलाई में जारी हुए थे रिजल्ट

    सीबीएसई कक्षा 10 का परिणाम 2020 जुलाई में घोषित किया गया था। इस वर्ष कुल 91.46 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

    19:12 (IST)10 Oct 2020
    cbseresults.nic.in पर घोषित होगा रिजल्ट

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) सीबीएसई कक्षा 10 कंपार्टमेंट रिजल्ट 2020 के लिए परिणाम cbseresults.nic.in पर घोषित करेगा। सीबीएसई कंपार्टमेंट परिणाम 2020 22 से 28 सितंबर, 2020 तक आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए जारी किया जाएगा।

    18:37 (IST)10 Oct 2020
    41,804 छात्रों के 95% से अधिक अंक

    CBSE कक्षा 10 वीं परीक्षा 2020 में कुल 2.23% छात्रों या 41,804 छात्रों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए थे।

    18:04 (IST)10 Oct 2020
    93.31% रहा था 10वीं की लड़कियों का पास प्रतिशत

    इस साल 10वीं क्लास में, लड़कियों ने 93.31 के पास प्रतिशत के साथ लड़कों को पीछे छोड़ दिया था, जबकि लड़कों पास प्रतिशत 90.14% रहा था।

    17:42 (IST)10 Oct 2020
    रिजल्ट चेक करने के लिए चाहिए ये जरूरी डिटेल्स

    10वीं कंपार्टमेंट के रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र रोल नंबर, स्कूल नंबर आदि दर्ज करके अपने सीबीएसई कक्षा 10 के कंपार्टमेंट परिणाम 2020 चेक कर सकते हैं।

    17:01 (IST)10 Oct 2020
    91.46% रहा था 10वीं क्लास का रिजल्ट

    इससे पहले 15 जुलाई को, सीबीएसई ने कक्षा 10 बोर्ड वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया था जिसमें कुल 91.46% छात्रों ने परीक्षा पास की थी।

    16:39 (IST)10 Oct 2020
    CBSE Class 10th Compartment Result 2020 Live Updates: रिजल्ट चेक करने का तरीका

    घोषित होने के बाद, रिजल्ट चेक करने का तरीका

    चरण 1. सीबीएसई की आधिकारिक परिणाम वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।

    चरण 2 सीबीएसई कक्षा 10 कंपार्टमेंटल परिणाम 2020 के लिंक पर क्लिक करें।

    चरण 3. अपने क्रेडेंशियल्स और लॉग-इन करें।

    चरण 6. परिणाम स्क्रीन पर खुल जाएगा।

    16:11 (IST)10 Oct 2020
    CBSE Class 10th, 12th Compartment Result 2020 Live Updates: स्कोरकार्ड में चेक करनी होगी ये डिटेल

    सीबीएसई कक्षा 10 कम्पार्टमेंट रिजल्ट 2020 में ये डिटेल जरूर चेक करनी होगी।
    छात्र का नाम
    पिता का नाम
    माता का नाम
    रोल नंबर
    विद्यालय का नाम
    विषय नाम
    विषय-वार और कुल अंक
    ग्रेड
    परिणाम (पास / असफल)

    15:33 (IST)10 Oct 2020
    cbse.nic.in पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट

    नतीजे घोषित होने के बाद, जो छात्र CBSE कक्षा 10 कम्पार्टमेंट परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपने परिणाम cbse.nic.in पर ऑनलाइन देख सकेंगे।

    14:54 (IST)10 Oct 2020
    खत्म होने वाला है लगभग 1,50,198 छात्रों का इंतजार

    सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा 591 सीबीएसई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। CBSE कक्षा 10 कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए लगभग 1,50,198 छात्र उपस्थित हुए।

    14:13 (IST)10 Oct 2020
    CBSE Board Compartment Result 2020: अपने स्‍कूल से मिलेगी ओरिजिनल मार्कशीट

    बोर्ड कम्‍पार्टमेंट एग्‍जाम के रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। इसके बाद, छात्रों को उनकी ओरिजिनल मार्कशीट उनके स्‍कूल और कॉलेज से ही मिलेगी। रिजल्‍ट आज 10 अक्‍टूबर को जारी किए जाएंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध होंगे।

    13:47 (IST)10 Oct 2020
    CBSE Board Compartment Result 2020: इतने छात्रों ने दी है कम्‍पार्टमेंट परीक्षा

    आधिकारिक जानकारी के अनुसार, कक्षा 10 में 87,651 और कक्षा 12 के लगभग 1,50,198 छात्र सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 में उपस्थित हुए हैं। 12वीं के रिजल्‍ट जारी किए जा चुके हैं जबकि 10वीं के रिजल्‍ट जल्‍द जारी किए जाने हैं।

    13:21 (IST)10 Oct 2020
    CBSE Board Compartment Result 2020: सितंबर में हुई है 12वीं की कम्‍पार्टमेंट परीक्षा

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा 22 सितंबर से 29 सितंबर के बीच आयोजित की गई थी। सीबीएसई 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में 85 हजार से अधिक छात्र उपस्थित हुए हैं। परीक्षा के रिजल्‍ट कल 09 अक्‍टूबर को जारी हो चुके हैं।

    12:46 (IST)10 Oct 2020
    CBSE Board Compartment Result 2020: रिजल्‍ट चेक करने का ये है तरीका

    सीबीएसई कक्षा 10वीं के कंपार्टमेंट एग्‍जाम रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे। छात्र जरूरी डीटेल्‍स जैसे रोल नंबर, स्कूल नंबर आदि दर्ज करके अपने सीबीएसई 10 कक्षा के कंपार्टमेंट परिणाम 2020 की जांच कर सकते हैं।

    12:20 (IST)10 Oct 2020
    CBSE Class 10th, 12th Compartment Result 2020: दिल्‍ली सरकार माफ कर सकती है एग्‍जाम फीस

    दिल्ली सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए कोर्ट से कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से तकरीबन 100 करोड़ रुपये की राशि मांगी है ताकि छात्रों की एग्जाम फीस को माफ किया जा सके। लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से अभी उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है। दिल्ली में प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं की कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या तीन लाख के आसपास है।

    11:49 (IST)10 Oct 2020
    CBSE Board Compartment Result 2020: अपने स्‍कूल से मिलेगी ओरिजिनल मार्कशीट

    बोर्ड कम्‍पार्टमेंट एग्‍जाम के रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। इसके बाद, छात्रों को उनकी ओरिजिनल मार्कशीट उनके स्‍कूल और कॉलेज से ही मिलेगी। रिजल्‍ट आज 10 अक्‍टूबर को जारी किए जाएंगे तथा आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध होंगे।

    10:57 (IST)10 Oct 2020
    CBSE Board Compartment Result 2020: ये थीं एग्‍जाम की डेट्स

    CBSE कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 22 सितंबर, 23, 25, 26 और 28 सितंबर को आयोजित की गई। जबकि CBSE 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 22 सितंबर, 23, 24, 25, 26, 28 और 29 सितंबर को आयोजित हुई।

    10:33 (IST)10 Oct 2020
    CBSE Board Compartment Result 2020: 500 से ज्‍यादा सेंटर्स पर हुए कंपार्टमेंट एग्‍जाम

    591 केंद्रों पर सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की गई है। कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में लगभग 73,205 छात्र उपस्थित हुए हैं जिसके लिए रिजल्‍ट जल्‍द जारी होने वाले हैं।

    10:03 (IST)10 Oct 2020
    CBSE Board Compartment Result 2020: सुप्रीम कोर्ट में की गई सुनवाई

    देरी से कम्पार्टमेंट परीक्षा और रिजल्‍ट घोषित करने के कारण कॉलेज प्रवेश के लिए समय सीमा बढ़ाने की मांग करने वाली छात्रों की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की गई थी। इसके बाद कम्‍पार्टमेंट एग्‍जाम सितंबर माह में आयोजित की गई थीं।

    09:38 (IST)10 Oct 2020
    CBSE Board Compartment Result 2020: कहां चेक कर सकेंगे रिजल्‍ट

    सीबीएसई कक्षा 12 कम्पार्टमेंट परिणाम 2020 जारी किया जा चुका है जबकि 10वीं का रिजल्‍ट आज जारी होगा। उम्मीदवार अपना परिणाम सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक परिणाम वेबसाइट cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं।

    09:09 (IST)10 Oct 2020
    CBSE Class 10th, 12th Compartment Result 2020: अपने स्‍कूल से मिलेगी ओरिजिनल मार्कशीट

    बोर्ड कम्‍पार्टमेंट एग्‍जाम के रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। इसके बाद, छात्रों को उनकी ओरिजिनल मार्कशीट उनके स्‍कूल और कॉलेज से ही मिलेगी। 

    08:27 (IST)10 Oct 2020
    CBSE Board Compartment Result 2020: इतने छात्रों ने दी है कम्‍पार्टमेंट परीक्षा

    आधिकारिक जानकारी के अनुसार, कक्षा 10 में 87,651 और कक्षा 12 के लगभग 1,50,198 छात्र सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 में उपस्थित हुए हैं। 12वीं के रिजल्‍ट जारी किए जा चुके हैं जबकि 10वीं के रिजल्‍ट जल्‍द जारी किए जाने हैं।

    08:01 (IST)10 Oct 2020
    CBSE Board Compartment Result 2020: सितंबर में हुई है 12वीं की कम्‍पार्टमेंट परीक्षा

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा 22 सितंबर से 29 सितंबर के बीच आयोजित की गई थी। सीबीएसई 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में 85 हजार से अधिक छात्र उपस्थित हुए हैं। परीक्षा के रिजल्‍ट कल 09 अक्‍टूबर को जारी हो चुके हैं।

    07:20 (IST)10 Oct 2020
    CBSE Board Compartment Result 2020: कहां मिलेगा ऑनलाइन रिजल्‍ट

    10वीं के कम्‍पार्टमेंट एग्‍जाम के रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को सुझाव है कि वे cbseresults.nic.in पर नज़र बनाकर रखें तथा रिजल्‍ट जारी होते ही अपने रोल नंबर और अन्‍य डीटेल्‍स की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक करें।

    06:55 (IST)10 Oct 2020
    CBSE Board Compartment Result 2020: कब तक जारी होगा 10वीं का रिजल्‍ट

    CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं के कंपार्टमेंट एग्‍जाम रिजल्‍ट सीबीएसई बोर्ड द्वारा आज 10 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। जो छात्र इस वर्ष की सीबीएसई बोर्ड के कंपार्टमेंट परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।

    06:34 (IST)10 Oct 2020
    CBSE Class 10th, 12th Compartment Result 2020: यहां चेक करें अपना रिजल्‍ट

    जो छात्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 12 के कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। रिजल्‍ट 09 अक्‍टूबर को जारी किया गया है।

    22:35 (IST)09 Oct 2020
    59.43 प्रतिशत रहा 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम का रिजल्ट

    12वीं में इस साल कुल 87,849 छात्रों ने कंपार्टमेंट की परीक्षा दी थी जिनमें से 59.43 प्रतिशत ने परीक्षा पास की है।

    21:34 (IST)09 Oct 2020
    CBSE Class 10th, 12th Compartment Result 2020 Live Updates: इतने छात्रों ने दी है कम्‍पार्टमेंट परीक्षा

    आधिकारिक जानकारी के अनुसार, कक्षा 10 में 87,651 और कक्षा 12 के लगभग 1,50,198 छात्र सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 में उपस्थित हुए हैं।  कक्षा 12 के कंपार्टमेंटल परीक्षा परिणाम 2020 जारी कर दिए हैं। अब 10वीं के छात्रों के रिजल्‍ट जल्‍द जारी किए जाने हैं।

    21:19 (IST)09 Oct 2020
    88.78 प्रतिशत रहा था 12वीं क्लास का रिजल्ट

    इससे पहले, 12 वीं क्लास की परीक्षा के परिणाम 2020, 15 जुलाई को जारी किए गए थे। जिसमें कुल 88.78 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 12 की परीक्षा पास की थी।