CBSE Board 12th Result 2019 Declared: CBSE बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट आज 2 मई को जारी कर दिया है। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। रिजल्ट 1 बजे से बोर्ड की वेबसाइट्स के साथ साथ थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर जारी किया गया। Central Board of Secondary Education (CBSE) का रिजल्ट पिछले साल Microsoft और गूगल ने भी दिखाया था। पहले की तरह ही आज भी रिजल्ट माइक्रोसॉफ्ट और गूगल के साथ रिजल्ट दिखाने के लिए पार्टरशिप कर रखी है। जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट आज चेक कर सकते हैं। इस साल कक्षा 10 और 12 के लिए 31 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस साल बोर्ड ने पेपर में बिना किसी बड़ी घटना के परीक्षाएं खत्म करवाईं। पिछले साल, कक्षा 10 के गणित और कक्षा 12 के अर्थशास्त्र की परीक्षा के कुछ पेपर लीक हुए थे।
CBSE Class 12th Result 2019: Check Here
रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाना होगा। यहां रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक दिखाई देगा। होमपेज पर उसपर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। अब यहां नए पेज पर अपनी डिटेल्स डालनी होंगी। डिटेल्स डालने के बाद सबमिट करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा। इसके अलावा रिजल्ट यहां क्लिक करके ऐप में चेक कर सकते हैं। साथ ही अगर आप SMS से रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं।
CBSE Board 12th Result 2019 LIVE Updates: Check here your marks
सीबीएसई कक्षा 12 परीक्षा का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 83.4 प्रतिशत रहा है। डीपीएस मेरठ रोड गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और एसडी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश की करिश्मा अरोड़ा ने 500 में से 499 अंक हासिल किए।
कक्षा 12 की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की संख्या भी इस वर्ष 2,13,487 से 2,38,729 हुई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने गुरुवार को कक्षा 12 की परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया जिसमें दिल्ली का रिजल्ट त्रिवेंद्रम और चेन्नई के बाद तीसरे नंबर पर रहा है।
सीबीएसई के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली ने 91.87 प्रतिशत का रिजल्ट दर्ज किया है। पिछले साल दिल्ली का रिजल्ट 89 फीसदी रहा था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके डिप्टी मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर छात्रों को बधाई दी है।
गुड़गांव के हेरिटेज स्कूल की श्रवण बाधित छात्रा लावण्या बालकृष्णन ने राजनीति विज्ञान में 100 में से 100 का स्कोर किया है। वह पर्सन विद डिसअबिलिटी कैटेगरी में सीबीएसई कक्षा 12 की टॉपर हैं। उन्होंने कहा, "मुझे राजनीति विज्ञान विषय से प्यार है, लेकिन मैं डिजाइनिंग में अपना करियर बनाना चाहती हूं। मैंने हमेशा एक बार में छह घंटे से अधिक नहीं पढ़ने की बात को फॉलो किया है और मैंने अपना स्टडी शिड्यूल पूरे साल फॉलो किया, न कि केवल परीक्षा से पहले। "
डीपीएस गाजियाबाद की 17 वर्षीय हंसिका, दिल्ली विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान पढ़ना चाहती हैं। उन्होनें कहा, "मनोविज्ञान में मेरी रूचि है और मैं लेडी श्री राम कॉलेज में पढ़ना पसंद करूंगी।" टॉपर का उद्देश्य सिविल सेवा परीक्षा क्लियर करना है। वह आईएएस या आईएफएस अधिकारी बनना चाहती हैं ताकि राष्ट्र की सेवा कर सकें।
दोनों टॉपर्स करिश्मा अरोड़ा और हंसिका शुक्ला अपने स्नातक के लिए साइकोलॉजी ऑनर्स पढ़ना चाहते हैं। हंसिका शुक्ला स्नातक की पढ़ाई के बाद भारतीय विदेश सेवा परीक्षा की तैयारी करेंगी जबकि करिश्मा ने कहा कि वह उन्होंने अभी तक अपनी भावी योजनाओं के बारे में नहीं सोचा है।
अपनी सक्सेस का फार्मुला बताते हुए हंसिका ने आगे कहा कि जब भी वह पढ़ते हुए थका महसूस करती थीं, वे संगीत सुनकर दिमाग को आराम देती थीं। उन्होनें परीक्षा की तैयारी के समय सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाई जिससे कि उनका ध्यान न भटके तथा समय न बर्बाद हो।
हंसिका की मां गाजियाबाद के एक कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर हैं और उनके पिता राज्यसभा में सचिव के रूप में काम करते हैं। डीपीएस गाजियाबाद की छात्रा, हंसिका ने पीटीआई को बताया कि जब भी वह आराम करना चाहती थी, वह संगीत सुनती थीं। उन्होंने कहा, "मैंने कभी कोई ट्यूशन नहीं ली, लेकिन खुद ही एक अनुशासित दिनचर्या का पालन किया और स्कूल में अपने सभी डाउट्स क्लियर किये।"
गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला, जिन्होंने 499 अंकों के साथ CBSE कक्षा 12 की परीक्षा में टॉप किया है, को केवल एक ही अफसोस है - अंग्रेजी में 99 स्कोर करना। हंसिका ने इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान और हिंदुस्तानी वोकल्स में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं। उन्होनें बताया कि उन्होंने परीक्षाओं से पहले सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बना ली थी।
सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट में इस वर्ष दो छात्राएं संयुक्त रूप से टॉप पर रहीं। हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने सीबीएसई कक्षा 12 की परीक्षा में 499 अंक प्राप्त किए हैं।
दिल्ली के दो छात्र, वसंत वैली स्कूल, वसंत कुंज के वीरज जिंदल और डीपीएस रोहिणी की महक तलवार, संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। 17,693 छात्रों ने 95% से ऊपर तथा 94, 299 छात्रों ने 90-95% के बीच स्कोर किया है।
सीबीएसई बोर्ड 12वीं के रिजल्ट आज घोषित किये गए हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए लिंक केवल एक दिन के लिए वेबसाइट पर मौजूद रहेंगे। जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं वे पुर्नमूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए छात्रों को प्रति प्रश्न 100 रुपये का भुगतान करना होगा।
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए लगभग 13 लाख छात्र उपस्थित हुए। बोर्ड ने इस वर्ष परीक्षा की अंतिम तिथि के 28 दिनों के भीतर परिणाम घोषित किए हैं। रिजल्ट आज 02 मई को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये गए हैं।
टॉपर हंसिका शुक्ला के अंग्रेजी में 100 में से 99 नंबर आए हैं। वहीं हंसिका के कुल 500 में से 499 नंबर आए हैं।
निर्मल आश्रम स्कूल ऋषिकेश की गौरांगी चावला, केंद्रीय विद्यालय रायबरेली की ऐश्वर्या और बीआर एसके इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल जींद हरियाणा की भावना ने 500 में से 498 अंक हासिल किए। ये सब सेकंड पॉजिशन पर हैं।
केंद्रीय विद्यालय का पासिंग पर्सेंटजे 98.54 फीसदी रहा है। वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय का पासिंग पर्सेंटेज 96.62 फीसदी रहा है।
स्पेशल चेलेंज्ड कैटेगरी में गुरुग्राम के हैरिटेज स्कूल की लावन्या बालाकृष्णन ने टॉप किया है। लावन्या के 489 नंबर आए हैं।
लड़कियों ने लड़को से अच्छा पर्फोर्म किया है। इस साल 79.4 फीसदी लड़के पास हुए हैं। 83.3 फीसदी ट्रांसजेंडर पास हुए हैं। इसके अलावा 88.7 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं।
टॉपर्स की बात करें तो इस साल 2 लड़कियों ने टॉप किया है। हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोरा। दोनों के 499 नंबर आए हैं।
त्रिवेंद्रम ने इस साल टॉप पर रहा है। त्रिवेंद्रम का पासिंग पर्सेंटज 98.2 फीसदी रहा हैं। इस साल कुल 83.4 फीसदी नंबर आए हैं। चैन्नई रीजन का पासिंग पर्सेंटेज 92.93 फीसदी रहा है। वहीं दिल्ली रीजन का पासिंग पर्सेंटेज 91.87 फीसदी रहा है।
Central Board of Secondary Education (CBSE) का 12वीं का इस साल का पासिंग पर्सेंटेज 83.4 फीसदी रहा है।
CBSE के छात्र एसएमएस से भी रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए अलग अलग नंबर जारी किए हैं। MTNL यूजर्स को अपना रोल नंबर और क्लास की डिटेल 52001 पर, BSNL यूजर्स को 57766 पर, आइडिया यूजर्स को 55456068 पर, एयरटेल यूजर्स को 54321202 पर भेजनी होगी।