सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के कुछ विषयों के एग्जाम नहीं हो पाए हैं। दरअसल लॉकडाउन से पहले बोर्ड के 10वीं और 12वीं के एग्जाम चल रहे थे। जब लॉकडाउन हुआ तो एग्जाम भी नहीं हो पाए हैं। अब CBSE Board 10वीं और 12वीं के बचे हुए सभी एग्जाम्स को नहीं कराएगा। बोर्ड केवल उन एग्जाम्स को कराएगा जो जरूरी विषयों के हैं। इस तरह के विषयों  की बोर्ड ने एक लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में ईस्ट दिल्ली में हुए दंगों की वजह से न होने वाले एग्जाम भी शामिल हैं। इस लिस्ट में 29 विषय शामिल हैं।

CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: Check Here

बोर्ड की तरफ से बयान आया था कि एग्जाम शुरू होने से 10 दिन पहले बताया जाएगा कि एग्जाम की तारीख क्या हैं। कब होना है। पहले तो लॉकडाउन 4 मई को खत्म होना था लेकिन अब इसे 2 सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया है। इस तरह अब लॉकडाउन 17 मई तक चलेगा। अब बोर्ड 10वीं के स्टूडेंट्स को बिना एग्जाम के प्रमोट कर सकता है वहीं 12वीं के स्टूडेंट्स के एग्जाम लॉकडाउन खत्म होने के बाद आयोजित कराए जाएंगे।

ICSE & ISC Board Class 10th, 12th Exam Date 2020: Check Latest Update

Live Blog

14:18 (IST)04 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: ऐसे तैयार किया जाएगा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट

सीबीएसई ने इस वर्ष कक्षा 10 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा आयोजित करने से स्पष्ट रूप से मना कर दिया है। इसलिए, छात्रों को उनके आंतरिक मूल्यांकन के अंकों के आधार पर अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा।

14:00 (IST)04 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: 9वीं और 11वीं के छात्र ऐसे होंगे पास

कोरोनावायरस महामारी के चलते पैदा हुई स्थिति को ध्यान में रखते हुए विदेशों में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की लंबित परीक्षाएं नहीं आयोजित की जाएंगी। 9वीं और 11वीं क्लास के स्टूडेंट्स को प्रोजेक्ट्स, टेस्ट, टर्म एग्जाम आदि के आधार पर पास करने के लिए कहा गया है।

13:40 (IST)04 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: भ्रामक खबरें फैलाने वालों के साथ करने जा रहा है ये काम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा, परिणाम को लेकर 'फर्जी खबर' फैलाने की कोशिश करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही है। इस संबंध में बोड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटि‍स भी जारी की है जिसमें पूरी जानकारी मौजूद है।

13:20 (IST)04 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: 10 दिन पहले मिल जाएगी जानकारी

CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: 10 दिन पहले मिल जाएगी जानकारीबोर्ड निदेशक ने यह भी कहा कि परीक्षा आयोजित किए जाने से 10 दिन पहले छात्रों को सूचित कर दिया जाएगा ताकि वे अपनी तैयारी कर लें। छात्रों को सुझाव है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर किसी भी नोटिस के लिए नज़र बनाकर रखें।

13:01 (IST)04 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: CBSE बोर्ड दे रहा है ई-लर्निंग की सुविधा

लॉकडाउन के दौरान शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है, लेकिन सीबीएसई बोर्ड समेत अन्य कई बोर्ड ने इससे निपटने के लिए ई-लर्निंग का तरीका निकाला है। ई-लर्निंग के जरिए छात्र अपने घरों में रहकर भी आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं।

12:40 (IST)04 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: लॉकडाउन से पहले ही स्थगित किए गए थे पेपर

बोर्ड ने इससे पहले 24 मार्च को पहले चरण में लॉकडाउन की घोषणा करने से पहले कक्षा 10 और कक्षा 12 के दोनों छात्रों की लंबित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था।

12:16 (IST)04 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: भ्रामक खबरें फैलाने वालों के साथ करने जा रहा है ये काम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा, परिणाम को लेकर 'फर्जी खबर' फैलाने की कोशिश करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही है। इस संबंध में बोड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटि‍स भी जारी की है जिसमें पूरी जानकारी मौजूद है।

11:54 (IST)04 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: देश के बाहर नहीं होंगी बोर्ड की परीक्षाएं

कोरोनावायरस महामारी के चलते पैदा हुई स्थिति को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) विदेशों में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की लंबित परीक्षाएं नहीं लेगा। सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, ‘‘25 देशों में कई सीबीएसई स्कूल स्थित हैं।

11:29 (IST)04 May 2020
सभी राज्यों के बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन कार्य शुरू करने का निर्देश

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सभी राज्य बोर्डों से कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू करने को कहा है।

11:11 (IST)04 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020: इन दो कारणों से स्थगित हुई थी बोर्ड परीक्षा

बता दें कि राजधानी दिल्‍ली में पहले सांप्रदायिक हिंसा और फिर COVID19 के कारण देशव्‍यापी लॉकडाउन के चलते बोर्ड परीक्षाएं नहीं हो पाई थीं और छात्र लंबे समय से परीक्षा की नई तिथियों की घोषणा का इंतजार कर रहे थे।

10:50 (IST)04 May 2020
बोर्ड एग्जाम रिजल्ट के लिए कक्षा 9वीं, 11वीं प्रमोट छात्रों का दिया उदाहरण

मनीष सिसोदिया ने कहा, “कक्षा 10, 12 के लिए लंबित बोर्ड परीक्षा आयोजित कराना अब संभव नहीं है। छात्रों को इंटर्नल परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर ही प्रोमोट किया जाना चाहिए, जैसा कि कक्षा 9, 11 के लिए किया गया था।

10:29 (IST)04 May 2020
10वीं, 12वीं के छात्रों को बिना एग्जाम प्रमोट करने का रखा गया था प्रस्ताव

दिल्ली सरकारी की ओर से देशव्‍यापी लॉकडाउन के कारण कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं है, इसलिए छात्रों को इंटर्नल परीक्षाओं के नंबरों के आधार पर ही प्रोमोट किए जाने को लेकर रखा गया था प्रस्ताव।

10:12 (IST)04 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: देश के बाहर नहीं होंगी बोर्ड की परीक्षाएं

कोरोनावायरस महामारी के चलते पैदा हुई स्थिति को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) विदेशों में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की लंबित परीक्षाएं नहीं लेगा। सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, ‘‘25 देशों में कई सीबीएसई स्कूल स्थित हैं।

09:46 (IST)04 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: इस महीने के आखिर में हो सकती हैं परीक्षाएं

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) देशव्‍यापी लॉकडाउन खत्‍म होने के लगभग 10 दिनों बाद बची हुई बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने के लिए तैयार है। राज्य के शिक्षा मंत्रियों को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल के साथ हुई एक बैठक में कॉपियों की चेकिंग शुरू करने के निर्देश दिए गए थे। केन्‍द्रीय मंत्री को सुझाव दिया गया कि कक्षा 10 और 12 के छात्रों को इंटर्नल के नंबरों के आधार पर ही प्रोमोट किया जाए।

09:24 (IST)04 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: अभी तय नहीं हैं परीक्षा की तिथि

पुन: परीक्षा शुरू होने से लगभग 10 दिन पहले बोर्ड सभी छात्रों को इसके संबंध में सूचना जारी कर देगा। परीक्षा की तिथि तथा अन्‍य जानकारियां बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी। लॉकडाउन की अवधि अब बढ़कर 03 मई हो गई है, ऐसे में बोर्ड ने परीक्षा की किसी नई डेट की घोषणा नहीं की है।

09:04 (IST)04 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: बोर्ड नहीं खराब करेगा जरा सा भी समय

बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्‍ट जारी होने में ज्‍यादा समय नहीं है। CBSE बोर्ड पहले ही कह चुका है कि बचे हुए सभी विषयों की परीक्षा नहीं ली जाएगी बल्कि केवल महत्‍वपूर्ण विषयों की परीक्षा आयोजित कराकर रिजल्‍ट जारी कर दिए जाएंगे। इसका अर्थ है कि बोर्ड ज्‍यादा समय नहीं लगाने वाला है।

08:36 (IST)04 May 2020
CBSE Board 10th, 12th Exam Date 2020 LIVE Updates: परीक्षा से 10 दिन पहले कर दी जाएगी डेट्स की घोषणा

पुन: परीक्षा शुरू होने से लगभग 10 दिन पहले बोर्ड सभी छात्रों को इसके संबंध में सूचना जारी कर देगा। परीक्षा की तिथि तथा अन्‍य जानकारियां बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी। लॉकडाउन की अवधि अब बढ़कर 03 मई हो गई है, ऐसे में बोर्ड ने परीक्षा की किसी नई डेट की घोषणा नहीं की है।

08:15 (IST)04 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: cbse.nic.in पर चेक करें सब्‍जेक्‍ट्स की लिस्‍ट

cbse.nic.in पर चेक करें सब्‍जेक्‍ट्स की लिस्‍टबोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उत्‍तरी दिल्‍ली में फैली सांप्रदायिक हिंसा के चलते जिन इलाकों में परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं वहां अब सभी विषयों की परीक्षाएं कराने के बजाय केवल जरूरी विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। बोर्ड ने इसके संबंध में 29 विषयों की लिस्‍ट भी जारी की है। परीक्षा की तिथियों की घोषणा लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद की जा सकती है।

08:15 (IST)04 May 2020
CBSE Board 10th, 12th Exam Date 2020 LIVE Updates: परीक्षा से 10 दिन पहले कर दी जाएगी डेट्स की घोषणा

पुन: परीक्षा शुरू होने से लगभग 10 दिन पहले बोर्ड सभी छात्रों को इसके संबंध में सूचना जारी कर देगा। परीक्षा की तिथि तथा अन्‍य जानकारियां बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी। लॉकडाउन की अवधि अब बढ़कर 03 मई हो गई है, ऐसे में बोर्ड ने परीक्षा की किसी नई डेट की घोषणा नहीं की है।

07:55 (IST)04 May 2020
CBSE Board 10th, 12th Exam Date 2020 LIVE Updates: 12वीं की परीक्षाएं कराने पर अभी जारी है विचार

बोर्ड ने यह साफ कर दिया है कि 10वीं की बची हुई परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी तथा छात्रों के रिजल्‍ट इंटर्नल मार्क्‍स के आधार पर ही तैयार कर दिए जाएंगे। मगर 12वीं की परीक्षाओं को लेकर अभी संशय बरकरार है। बोर्ड का कहना है कि 12वीं के नंबर आगे कॉलेजों में एडमिशन तथा विदेशों में पढ़ाई के लिए जरूरी होते हैं, इसलिए लॉकडाउन खुलने के बाद 12वीं परीक्षाएं कराई जा सकती हैं।

07:32 (IST)04 May 2020
CBSE Board 10th, 12th Exam Date 2020 LIVE Updates: 01 अप्रैल को ही जारी हो गया था सर्कुलर

बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने के संबंध में 01 अप्रैल को ही सर्कुलर जारी कर दिया था जिसमें यह जानकारी दी गई थी की 10वीं के बचे हुए विषयों की परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी। बोर्ड निदेशक अनुराग ठाकुर ने आज मीडिया के सामने यह बात दोबारा दोहराई।

07:12 (IST)04 May 2020
CBSE Board 10th, 12th Exam Date 2020 LIVE Updates: इन विषयों की बोर्ड कराएगा परीक्षाएं

बोर्ड ने पहले ही यह स्‍पष्‍ट कर दिया था कि उत्‍तरी दिल्‍ली में फैली सांप्रदायिक हिंसा के चलते जहां परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं वहां अब सभी विषयों की परीक्षाएं कराने के बजाय केवल जरूरी विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। बोर्ड ने इसके संबंध में 29 विषयों की लिस्‍ट भी जारी की है। परीक्षा की तिथियों की घोषणा जल्‍द की जाएगी।

06:53 (IST)04 May 2020
CBSE Board 10th, 12th Exam Date 2020 LIVE Updates: CBSE बोर्ड करने जा रहा है एग्‍जाम डेट्स की घोषणा

CBSE बोर्ड की 12वीं की कुछ परीक्षाएं अभी बाकी हैं जिनके बाद ही बोर्ड रिजल्‍ट जारी कर सकता है। ऐसे में लॉकडाउन के चलते बोर्ड न ही परीक्षा आयोजित कर पा रहा है और न ही उससे पहले रिजल्‍ट जारी किया जा सकता है। परीक्षा की तिथि के संबंध में जानकारी जल्‍द जारी की जानी है।

06:35 (IST)04 May 2020
CBSE Board 10th, 12th Exam Date 2020 LIVE Updates: भ्रामक खबरें फैलाने वालों के साथ करने जा रहा है ये काम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा, परिणाम को लेकर 'फर्जी खबर' फैलाने की कोशिश करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही है। इस संबंध में बोड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटि‍स भी जारी की है जिसमें पूरी जानकारी मौजूद है।

06:20 (IST)04 May 2020
CBSE Board 10th, 12th Exam 2020 LIVE Updates: ऐसे तैयार किया जाएगा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट

सीबीएसई ने इस वर्ष कक्षा 10 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा आयोजित करने से स्पष्ट रूप से मना कर दिया है। इसलिए, छात्रों को उनके आंतरिक मूल्यांकन के अंकों के आधार पर अगली कक्षा में पदोन्नत किया जाएगा।

06:06 (IST)04 May 2020
CBSE Board 10th, 12th Exam LIVE Updates: सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने दी थी ये सूचना

सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा है, "चूंकि कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के मामूली विषय लंबित थे, इसलिए इसे रद्द किया जा सकता है।"

22:30 (IST)03 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर एफआईआर दर्ज करने की बात

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा, परिणाम को लेकर 'फर्जी खबर' फैलाने की कोशिश करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही है। इस संबंध में बोड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटि‍स भी जारी की है जिसमें पूरी जानकारी मौजूद है।

22:11 (IST)03 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: IT अधिनियम के तहत बोर्ड करने जा रहा है कार्रवाई

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा, मूल्यांकन, पास, मापदंड के बारे में विभिन्न सोशल मीडिया समूहों के माध्यम से फर्जी खबरें फैलाने वालों की जांच कर रही है। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ आईटी अधिनियम के तहत उचित कर्रवाई की जाएगी।

21:27 (IST)03 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: CBSE बोर्ड दे रहा है ई-लर्निंग की सुविधा

लॉकडाउन के दौरान शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है, लेकिन सीबीएसई बोर्ड समेत अन्य कई बोर्ड ने इससे निपटने के लिए ई-लर्निंग का तरीका निकाला है। ई-लर्निंग के जरिए छात्र अपने घरों में रहकर भी आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं।

21:02 (IST)03 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: बोर्ड की छात्रों और अभिभावकों को सलाह

सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों, अभिभावकों और मीडिया को भी इस नोटिफिकेशन के जरिए सूचित किया है कि वे ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करें और बोर्ड के आधिकारिक हैंडल पर आधिकारिक घोषणाओं की जांच करें।

20:34 (IST)03 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: सिलेबस छोटा करने का अनुमान

अनुमान लगाया जा रहा है कि सीबीएसई यह सिलेबस ट्रिम करने के लिए चुन सकता है, क्योंकि लॉकडाउन आसान होने के बाद बोर्ड पहले ही नए शैक्षणिक सत्र में आ जाएगा। नए सत्र के अकादमिक कैलेंडर को बनाए रखने और वर्तमान शैक्षणिक सत्र की गतिविधियों के साथ आने के लिए, बोर्ड पाठ्यक्रम को छोटा कर सकता है; लेकिन बोर्ड को अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

20:00 (IST)03 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: शिक्षा मंत्री के हवाले से मिली जानकारी

एनसीईआरटी का वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर, जिसका उल्लेख केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने भी किया था, में कहीं भी इस बात का उल्लेख नहीं है कि किसी भी वर्ग के लिए पाठ्यक्रम कम किया गया है।

19:41 (IST)03 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: बोर्ड ने जारी किया है वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर

एचआरडी मिनिस्टर ने वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया है। यह कैलेंडर शिक्षकों को विभिन्न तकनीकी उपकरणों और सोशल मीडिया टूल्स का उपयोग करने के लिए दिशा-निर्देश प्रदान करता है, जो मज़ेदार, दिलचस्प तरीकों से शिक्षा प्रदान करने के लिए उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग शिक्षार्थी घर बैठे भी कर सकते हैं।

18:51 (IST)03 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: गलत हैं बोर्ड एग्‍जाम कैंसिल होने की खबरें

एग्‍जाम पूरी तरह कैंसिल किए जाने की खबरों को बोर्ड अधिकारी ने बेबुनियाद बताया है। उन्‍होनें कहा कि परीक्षा की तिथियों पर लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद फैसला लिया जाएगा तथा बोर्ड ने परीक्षाएं कैंसिल करने को लेकर कोई सूचना जारी नहीं की है। जिन सब्‍जेक्‍ट्स की परीक्षाएं होनी हैं उनकी लिस्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध है।

18:37 (IST)03 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: 12वीं के इन सब्‍जेक्‍ट्स के होंगे एग्‍जाम

पूर्वी दिल्ली में स्थित स्कूलों में 12वीं क्लास के लिए अंग्रेजी इलेक्टिव - एन, 2. अंग्रेजी इलेक्टिव -सी, इंग्लिश कोर, गणित, इकोनॉमिक्स, बायोलॉजी, राजनीति विज्ञान, इतिहास, फीजिक्स, अकाउंट्स और केमिस्ट्री की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

17:39 (IST)03 May 2020
cbse बोर्ड परीक्षा 2020 के निर्धारित के बारे में विचार-विमर्श जारी

एक रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में कोरोनोवायरस महामारी और परिणामी लॉकडाउन के मद्देनजर स्थिति की निगरानी करते हुए शिक्षा बोर्ड CBSE बोर्ड परीक्षा 2020 के निर्धारित के बारे में विचार-विमर्श कर रहा है।

17:29 (IST)03 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: बोर्ड ने अपने सर्कुलर में दी है ये जानकारी

बोर्ड ने जारी सर्कुलर में कहा, “यह देखा गया है कि मौजूदा गणित का पाठ्यक्रम साइंस स्‍ट्रीम की पढ़ाई के साथ तो ठीक है मगर विश्वविद्यालय शिक्षा में कॉमर्स या सोशल साइंस आधारित विषयों के साथ नहीं।”

16:54 (IST)03 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: बोर्ड दे रहा है अभिभावकों के सवालों के जवाब

पिछले सप्‍ताह बोर्ड ने एक विज्ञप्ति जारी की जिसमें अभिभावकों द्वारा बोर्ड से पूछे गए सवालों के जवाब दिए गए। बोर्ड ने अधिकांश सवालों के जवाब दिए हैं तथा इसके संबंध में pdf भी जारी की है जिससे छात्रों को या अभिभावकों को अपनी समस्‍या का समाधान आसानी से मिल सके।

16:38 (IST)03 May 2020
केवल 29 मुख्य विषयों के लिए होंगी कक्षा10 और 12 की परीक्षाएं

इस महीने की शुरुआत में, CBSE ने घोषणा की कि केवल 29 मुख्य विषयों के लिए कक्षा 10 और 12 परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी जो उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रमोशन और एडमिशन के लिए महत्वपूर्ण हैं।

15:59 (IST)03 May 2020
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: दिल्ली दंगे के दौरान स्थगित परीक्षाओं के अलावा नहीं होगी 10वीं परीक्षा

इस वर्ष कक्षा 10 के लिए कोई भी प्रश्नपत्र उत्तर-पूर्वी दिल्ली के छात्रों की पुनर्निर्धारित परीक्षाओं को छोड़कर आयोजित नहीं किया जाएगा, जहां फरवरी में होने वाली धार्मिक हिंसा को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं।