केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ट्विटर पर डेटशीट जारी करने के साथ-साथ छात्रों को बोर्ड एग्जाम के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। उन्होंने लिखा, “डियर स्टूडेंट्स, कृपया आश्वस्त रहें कि हमने यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश की है कि ये परीक्षा आपके लिए सुचारू रूप से चले। आपको शुभकामनाएं।” छात्र अब सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर भी बोर्ड एग्जाम की डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षाएं 4 मई से 10 जून तक होनी हैं। परीक्षा ऑफलाइन लिखित मोड में आयोजित की जाएगी। पेपर में 33 फीसदी इंटरनल च्वॉइस के सवाल होंगे। परीक्षा का सिलेबस भी 30 फीसदी कर दिया गया है। निशंक ने कहा कि स्कूल 1 मार्च से प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित करेंगे। अगर कोरोना के कारण स्कूल नहीं खुल पाते हैं तो वह प्रक्टिकल परीक्षाएं बाद में आयोजित कर पाएंगे। परीक्षा COVID-19 महामारी संबंधी प्रोटोकॉल के बाद आयोजित की जाएगी, एग्जाम में फेस मास्क पहनना जरूरी होगा इसके अलावा सेनेटाइजर भी जरूरी होगा। एग्जाम सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना अनिवार्य है। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 31 दिसंबर को इस बात की जानकारी दी थी।
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2021 Live Updates/ UGC NET 2021 Exam Date announced
Highlights
परीक्षा नियंत्रक डा.संयम भारद्वाज के अनुसार छात्रों को उत्तर पुस्तिका 10 बजे से 10.15 बजे के बीच दी जाएगी। प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए अगले 15 मिनट का समय दिया जाएगा। जो स्टाफ सुबह की पाली में काम कर चुका है उसे दूसरी पाली में नहीं लगाया जाएगा।
सीबीएसई ने परीक्षा की तिथियों के साथ समय की घोषणा भी की है। कक्षा 10वीं की ज़्यादातर विषयों की परीक्षा 10.30 सुबह शुरू होगी और दोपहर 1.30 बजे ख़त्म होगी. वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा दो पाली में होगी. पहली पाली 10.30 से 1.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक।
उन्होनें अभिभावकों, छात्र-छात्राओं एवं सभी हितधारकों से आग्रह किया कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए कि परीक्षाओ के लिए छात्रों के पास एक सुरक्षित, तनाव मुक्त और सुविधाजनक वातावरण तैयार हो सके एक साथ मिल कर काम करें। यदि कोई भी छात्र तनाव महसूस करता है तो वह ‘मनोदर्पण’ पोर्टल के साथ-साथ टोल फ्री नंबर 844-844-0632 का उपयोग कर सकता है।
स्टूडेंट्स को आसंर बुक सुबह की पाली में 10.-10.15 और दो बजे से 2.15 बजे दे दी जाएगी।
आंसर बुक देने के बाद 15 मिनट पेपर पढ़ने के लिए मिलेंगे।
इस बार 38 दिनों के भीतर सीबीएसई के 10वीं, 12वीं के सभी विषयों की परीक्षाएं आयोजित होंगी।
12वीं की परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी। सुबह की शिफ्ट का एग्जाम 10.30 बजे से 01.30 बजे तक चलेगा और दोपहर की शिफ्ट का एग्जाम ढाई बजे से साढ़े 5 बजे तक चलेगा। परीक्षा का समय डेटशीट में साफ-साफ दिया गया है। इसलिए परीक्षा के समय को लेकर कंफ्यूज न हों।
पिछले वर्ष 10वीं की परीक्षा में करीब 18 लाख और 12वीं की परीक्षा में करीब 12 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। 10वीं की परीक्षा में कुल 91.46 फीसदी और 12वीं में 88.78 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे। सीबीएसई हर वर्ष 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के टॉपरों का भी ऐलान करती है लेकिन वर्ष 2020 की परीक्षा में कोरोना महामारी के चलते बोर्ड ने टॉपरों का ऐलान नहीं किया था। कोरोना महामारी के चलते कई पेपर नहीं हो सके थे।
सीबीएसई परीक्षाएं गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित की जाएंगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा है कि परामर्श के आधार पर, दिशा-निर्देश तैयार किए जाएंगे जो आगे स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ-साथ गृह मंत्रालय द्वारा तय किए जाएंगे।
सीबीएसई ने कहा है कि समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा से संबंधित जानकारी दी जाती रहेगी। सोशल मीडिया समेत किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध जानकारी को तब तक सही नहीं माना जाना चाहिए जब तक कि वह जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध न हो।
सीबीएसई ने कहा है कि सभी स्कूलों को प्रैक्टिकल परीक्षाएं/प्रोजेक्ट/आंतरिक मूल्यांकन जैसे कार्य उस डेट से पहले-पहले पूरे कर लेने हैं जब उस कक्षा की परीक्षाएं खत्म हो रही हैं।
डेटशीट की घोषणा केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने की। उन्होंने कहा कि डेटशीट बनाते वक्त ये कोशिश की गई है का विद्यार्थियों के दो पेपर के बीच अच्छा गैप हो ताकि उन्हें तैयारी में किस तरह का तनाव महसूस न हो। मुझे पूरा भरोसा है कि इस डेटशीट के बाद सभी विद्यार्थी पूरी मेहनत के साथ परीक्षा की तैयारी करेंगे।
25 मई - इकोनॉमिक्स
28 मई - सोशोलॉजी
29 मई - कंप्यूटर साइंस / आईटी
31 मई - हिन्दी (कोर व इलेक्टिव)
2 जून - ज्योग्राफी
3 जून - वेब एप्लीकेशन / टूरिज्म
5 मई - साइकोलॉजी
7 जून - गृह विज्ञान
10 जून - हिस्ट्री
11 जून - बायोटेक्नोलॉजी/ एग्रीकल्चर
4 मई - इंग्लिश (इलेक्टिव व कोर)
5 मई - टेक्सेशन
8 मई - फिजिकल एजुकेशन
10 मई - इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, मीडिया, शॉर्टहैंड
12 मई - बिजनेस स्टडीज
13 मई - फिजिक्स/ एप्लाइड फिजिक्स
15 मई - रिटेल/ मास मीडिया
17 मई - अकाउंटेसी
18 मई - केमिस्ट्री
19 मई - पॉलिटिकल साइंस
21 मई - संस्कृत (इलेक्टिव व कोर)
24 मई - बायोलॉजी
6 मई - इंग्लिश
10 मई - हिन्दी (कोर्स ए व बी)
15 मई - विज्ञान
17 मई - पेंटिंग
18 मई - म्यूजिक
20 मई - गृह विज्ञान
21 मई - मैथ्स
27 मई - सामाजिक विज्ञान
2 जून - संस्कृत
7 जून - कंप्यूटर एप्लीकेशन
पिछले वर्ष 45 दिनों के भीतर सीबीएसई परीक्षाएं सपन्न हुईं थीं जबकि इस बार परीक्षाएं 39 दिनों में संपन्न हो जाएंगी। सीबीएसई 10वीं के कुल 75 और 12वीं के 111 विषयों की परीक्षा कराएगा। डेटशीट को इस तरह से बनाया गया है कि किसी भी दिन परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थियों की ज्यादा भीड़ न लगे। इससे कोविड-19 बचाव संबंधी गाइडलाइंस के साथ परीक्षा कराने में मदद मिलेगी।
इस बार 12वीं कक्षा की परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी। 12वीं की परीक्षाओं को कम दिनों में कराने के लिए यह फैसला लिया गया है। सुबह की शिफ्ट का एग्जाम 10.30 बजे से 01.30 बजे तक चलेगा और दोपहर की शिफ्ट का एग्जाम ढाई बजे से साढ़े 5 बजे तक चलेगा। सुबह की शिफ्ट के लगाए गए स्कूल स्टाफ को दोपहर की शिफ्ट में नहीं लगाया जाएगा।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री (Education Minister) रमेश पोखरियाल निशंक (Nishank) ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर सीबीएसई की डेटशीट शेयर की है। बोर्ड 04 मई 2021 से कक्षा 10वीं और 12वीं की मुख्य थ्योरी परीक्षाएं शुरू करेगा। शेड्यूल के अनुसार 10 जून 2021 तक सीबीएसई बोर्ड के सभी पेपर्स की परीक्षाएं संपन्न कर ली जाएंगी।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 की डेटशीट केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की ओर से पहले से घोषित कार्यक्रम के अनुसार जारी की गई। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने देशभर के सीबीएसई छात्रों को शुभकामनाएं दी। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई 2021 से शुरू हो रही हैं। सीबीएसई का लास्ट पेपर 11 जून को होगा।
CBSE ने कोरोना के प्रकोप के कारण क्लास 10, 12 के सिलेबस को 30% तक कम कर दिया है। छात्रों को केवल संशोधित पाठ्यक्रम का अध्ययन करना होगा।
सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा 4 मई से शुरू होगी और 10 जून को समाप्त होगी। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगी।
कक्षा 10 में, 75 विषयों के लिए परीक्षा और कक्षा 12 में 111 विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 2020 में, परीक्षा अनुसूची 45 दिनों की थी, हालाँकि, 2021 में परीक्षा अनुसूची 39 दिनों की है।
एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड अप्रैल में जारी हो सकता है. सीबीएसई बोर्ड की यह कोशिश होगी कि 15 जुलाई 2021 तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाए।
यह पहली बार है जब कक्षा 12 के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। कक्षा 12 की परीक्षा सुबह और शाम की शिफ्ट में आयोजित की जाएगी- सुबह 10.30 से 1.30 बजे और दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक। परीक्षा 4 मई से शुरू होगी और 10 जून, 2021 को समाप्त होगी।
सीबीएसई परीक्षा COVID-19 महामारी संबंधी दिशा-निर्देशों के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी, फेस मास्क पहनना जरूरी होगा। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी होगा। सभी स्कूल 1 मार्च से प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित करेंगे। बोर्ड परीक्षा का परिणाम 15 जुलाई तक घोषित किया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसकी घोषणा की है।
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट- cbse.nic.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर, 'classes 10, 12 datesheets' के लिंक पर क्लिक करना होगा।
चरण 3: अब स्क्रीन पर 10 वीं और 12 वीं क्लास का एग्जाम शेड्यूल खुल जाएगा।
चरण 4: इसे डाउनलोड करके आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट कॉपी अपने पास रख लें।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने ट्विट कर लिखा, "डियर स्टूडेंट्स, कृपया आश्वस्त रहें कि हमने यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश की है कि ये परीक्षा आपके लिए सुचारू रूप से चले। आपको शुभकामनाएं! "
शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 की डेट शीट जारी करने के लिए वेबिनार शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि डेट शीट का निर्माण इस तरह से किया गया है, जिसमें बेहतर तैयारी के लिए दो परीक्षाओं के बीच अंतर है।
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्विट कर बताया कि सीबीएसई की कक्षा 10, 12 की परीक्षाओं की तारीख की घोषणा आज शाम 5 बजे होगी।
कक्षा 12 की प्रैक्टिकल परीक्षाओं को 1 मार्च से आयोजित किया जाएगा जो थ्योरी एग्जाम की शुरुआत तक चलेंगे। छात्र और उनके अभिभावक परीक्षा के टाइम-टेबल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सीबीएसई डेट शीट 2021 की घोषणा जल्द ही करेंगे। डेट शीट को शिक्षा मंत्री द्वारा अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा, सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.nic.in पर भी डेट शीट उपलब्ध होगी।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 2021 से कक्षा 12 बोर्ड परीक्षाओं में एप्लीकेशन बेस्ड सवाल पूछे जाएंगे। ये प्रश्न पहले एक-मार्कर तक सीमित थे, CBSE के अनुसार अब वे छोटे या लंबे प्रश्नों में भी अनुवाद कर सकते हैं।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने पहले घोषणा की थी कि कक्षा 12 सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई से 10 जून के बीच आयोजित की जाएंगी।
आपको बता दें कि अब छात्रों को संशोधित पाठ्यक्रम का ही अध्ययन करना है और उसी के आधार पर परीक्षाएं होंगी. गौरतलब है कि कोरोना के कारण सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं का सिलेबस को 30 प्रतिशत तक कम कर दिया है.
बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्य पहले ही अपनी बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जारी कर चुके हैं. ऐसे में सीबीएसइ भी आज 10वीं और 12वीं का डेटशीट जारी करने वाला है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने हाल ही में घोषणा की थी कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 12 वीं की परीक्षाएं 4 मई से आयोजित की जाएंगी। यह 10 जून तक चलेंगी। परीक्षा में संसोधित सिलेबस से ही प्रश्न पूछे जाएंगे।