CBSE Board Exam Date Sheet 2020 Class 10, Class 12: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए डेट शीट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। इस वर्ष परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र फौरन अपना एग्‍जाम टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। जारी सूचना के अनुसार परीक्षाएं अगले वर्ष 15 फरवरी 2020 से शुरू होंगी। पूरी डेट शीट चेक करने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं तथा एडमिट कार्ड चेक करें।

CBSE Class 10th, 12th Exam Date Sheet 2020 Released: Check here

10वीं की परीक्षाएं 20 मार्च 2020 को खत्‍म होंगी तथा 12वीं की परीक्षा 30 मार्च को संपन्‍न होंगी। पिछले वर्ष 10वीं की परीक्षाएं 07 से 29 अप्रैल तक चली थीं तथा 12वीं की परीक्षाएं 02 मार्च से 02 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। छात्र अपना पूरा परीक्षा शिड्यूल नीचे देख सकते हैं। वेबसाइट हेवी ट्रैफिक के चलते फिलहाल अनरिस्‍पांसिव है। छात्रों को सुझाव है कि वे वेबसाइट को कुछ देर देर में रीफ्रेश करते रहें और डेट शीट चेक करें। एग्‍जाम डेट शीट जनसत्‍ता वेबसाइट पर भी उपलब्‍ध है।