CBSE Board 10th Result 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए परिणाम घोषित किया जिसमें एक सकारात्मक रुझान सामने आया है। ट्रांसजेंडर छात्रों का प्रदर्शन बेहतर हुआ है। इस वर्ष ट्रांसजेंडर छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.74 प्रतिशत है, जबकि पिछले वर्ष यह 83.33 प्रतिशत था। ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स का रिजल्ट लड़के तथा लड़कियों से बेहतर रहा है। जहां लड़कियों का रिजल्ट 92.45 प्रतिशत रहा है, वहीं लड़कों का रिजल्ट 90.14 प्रतिशत है।
पास प्रतिशत से अर्थ छात्रों की उन संख्या से है, जो कुल उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या में से पास होते हैं। इस साल, कुल पास प्रतिशत भी पांच प्रतिशत बढ़ गया है। पिछले वर्ष की तुलना में, पास प्रतिशत में 4.40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कुल मिलाकर, 91.1 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। पिछले साल पास प्रतिशत 88.67 प्रतिशत था।
रिजल्ट आज दोपहर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। कुल 13 छात्र छात्राएं 500 में से 499 अंकों के साथ टॉप पर रहे हैं। दूसरे स्थान पर 25 छात्र हैं तथा टॉप 03 पोजीशन पर कुल 97 स्टूडेंट्स हैं। रिजल्ट डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद है।