Central Board of Secondary Education (CBSE) ने 12वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। कम्पार्टमेंट परीक्षा में सम्मिलित हुए स्टूडेंट्स अब अपने रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके लिए आपको https://cbseresults.nic.in/ पर विजिट करना होगा। चलिए सबसे पहले जानते हैं नतीजे देखने का तरीका। लॉगइन करें वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर। अब “Senior School Certificate Examination ( Class XII ) 2018 – Compartment Results” लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और सेंटर नंबर सबमिट करें। नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे। नतीजे आप प्रिंट भी कर सकते हैं। बता दें कम्पार्टमेंट परीक्षाएं जुलाई महीने में हुई थीं। cbseresults.nic.in और cbse.nic.in के अलावा आप नतीजे www.indiaresults.com पर भी देख सकते हैं।
गौरतलब है इस साल CBSE 10वीं के नतीजे 29 मई को जारी हुए थे। परीक्षा में 86.70 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। 10वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों की तुलना में अच्छा रहा है। परीक्षा में 88.67 फीसदी लड़कियां पास हुईं जबकि लड़कों का पास परसेंटेज 85.32 फीसदी रहा। वहीं 12वीं के नतीजे 26 मई को जारी किए गए थे। इस वर्ष 12वीं का ओवर ऑल पासिंग पर्सेंटेज 83.01% रहा है। लगभग 11.06 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इनमें से 9,18,763 ने परीक्षा पास की है। आपको बता दें 12वीं में इस वर्ष 499 अंक प्राप्त कर आर्ट्स स्ट्रीम की टॉपर मेघना श्रीवास्तव बनी थीं।


