CBSE Class 12 compartment results 2016: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा समिति ने (CBSE) ने शनिवार (6 अगस्त) को 12वीं कक्षा के पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। पूरक परीक्षा में शामिल हुए छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। सीबीएसई ने 16 जुलाई को परीक्षा का आयोजन किया था। CBSE ने सैद्धांतिक परीक्षा के तीन दिनों के बाद प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन किया था।
कैसे जानें CBSE 12th compartment results 2016:
CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं
Exam Result पर क्लिक करें
इसके बाद रिजल्ट का पेज खुल जाएगा
फिर Compartment Result-2016 for Class-XII पर क्लिक करें
बताए गए जगह पर अपना रोल नंबर और स्कूल नंबर दर्ज करें
इसके बाद विंडो पर आपका परीक्षा परिणाम सामने आ जाएगा
CBSE 12वीं के परिणाम में लड़कियों ने मारी थी बाज़ी
सीबीएसई ने 25 मई को बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए थे। 12वीं बोर्ड परीक्षा में 82 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे और लड़कियों ने एक बार फिर से लड़कों से बाजी मारी थी। परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 87.56 रहा था जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 77.77 दर्ज किया गया। हालांकि 2015 की 12वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार पास प्रतिशत पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ा कम रहा। 2014 में 12वीं परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 82.70 दर्ज किया गया था।
इस साल तिरूवनंतपुरम क्षेत्र के छात्रों का पास प्रतिशत सबसे बेहतर रहा जो कि 95.41 दर्ज किया गया। साकेत स्थित न्यू ग्रीनफील्ड स्कूल की छात्रा एम गायत्री ने परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया। गायत्री को 500 अंकों में से 496 अंक हासिल हुए। इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में 1040368 छात्र बैठे थे जो पिछले साल की तुलना में 1.2 प्रतिशत अधिक है।