CBSE 10th Result 2018 declared at http://www.cbse.nic.in, http://www.cbseresults.nic.in: Central Board of Secondary Education, CBSE कक्षा 10 के स्टूडेंट्स के रिजल्ट का आज यानी मंगलवार (29 मई) को खत्म हो गया है। CBSE Class 10 examinations Results जारी हो चुके हैं। नतीजे दोपहर लगभग 1 बजे जारी कर दिए गए। 10वीं के छात्र अब अपने रिजल्ट्स देख सकते हैं। बता दें CBSE ने सोमवार को ही नतीजों की तारीख और समय का ऐलान कर दिया था। नतीजे https://cbseresults.nic.in/ पर जारी किए गए। चलिए सबसे पहले जानते हैं रिजल्ट चेक करने का तरीका। ऑनलाइन नतीजे आप वेबसाइट http://www.cbseresults.nic.in या फिर indiaresults.com पर जाकर देख सकते हैं। होम पेज से CBSE Class 10 examinations Results सिलेक्ट करें। अपना रोल नंबर सबमिट करें। रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें।

बता दें इस वर्ष यानी 2018 सत्र की CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 28 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे। इनमें से 16,38,428 विद्यार्थी 10वीं के थे। आज थोड़ी ही देर में छात्रों का इंतजार खत्म हो जाएगा। बता दें सत्र 2017 में 10वीं का पासिंग पर्सेंटेज 93.06% था। वहीं इस वर्ष 12वीं का पासिंग पर्सेंटेज 83.01% रहा। CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे 26 मई को जारी हुए थे।

Live Blog

Highlights

    16:18 (IST)29 May 2018
    CBSE 10th Result 2018 IVRS पर

    CBSE 10th Result 2018 IVRS (INTERACTIVE VOICE RESPONSE SYSTEM) के जरिए भी जानें जा सकते हैं। इसके लिए दिल्ली और अन्य राज्यों के स्टूडेंट्स को 011 - 24300699 नंबर पर कॉल कर, दिशा-निर्देश फॉलो करने होंगे। नतीजे आपको फोन पर मिल जाएंगे। 

    14:33 (IST)29 May 2018
    CBSE 10th result 2018: लड़कियों ने मारी बाजी

    इस बार लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 88.67 फीसदी रहा है। वहीं लड़कों का पासिंग परसेंटेज 85.32 फीसदी लड़के पास हुए हैं। मतलब कुल मिलाकर 3.35 फीसदी लड़कियां ज्यादा पास हुई हैं।

    14:29 (IST)29 May 2018
    CBSE 10th result 2018: पासिंग मार्क्स

    10वीं की परीक्षा पास करने के लिए एक स्टूडेंट को न्यूनतम 33 फीसदी मार्क्स हर एक विषय में (इंटरनल्स और प्रैक्टिकल्स मिलाकर) हासिल करना अनिवार्य है। इससे पहले परीक्षार्थियों को 33 फीसदी मार्क्स बोर्ड एग्जाम्स और इंटरनल असेस्मेंट में अलग-अलग हासिल करना अनिवार्य होता था।

    14:23 (IST)29 May 2018
    CBSE 10th Result 2018- इन वेबसाइट्स पर चेक करें नतीजे

    CBSE 10th Result 2018 आप http://www.cbseresults.nic.in, cbse.nic.in, results.nic.in, examresults.net, indiaresults.com, google.co.in और http://www.bing.com पर देख सकते हैं। किसी भी एक वेबसाइट पर लॉगइन करें। CBSE 10th Result 2018 लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और डेट ऑफ बर्थ या मांगी गई अन्य डिटेल्स डालें। नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे।

    14:15 (IST)29 May 2018
    86.70 फीसदी स्टूडेंट्स पास

    इस वर्ष 86.70 फीसदी स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा पास कर ली है। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों की तुलना में अच्छा रहा है। 88.67 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं और 85.32 फीसदी लड़के परीक्षा में पास हुए हैं।

    14:01 (IST)29 May 2018
    शिक्षा मंत्री ने स्टूडेंट्स को दी बधाई
    13:55 (IST)29 May 2018
    समय से पहले घोषित हुए नतीजे

    सीबीएसई ने नतीजों का ऐलान समय से पहले कर दिया है। नतीजे जारी करने का समय 4 बजे का था लेकिन यह दोपहर लगभग 1 बजे जारी कर दिए गए। इस वर्ष 16,38,428 ने 10वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने इस वर्ष 10वीं की परीक्षा दी थी।

    13:52 (IST)29 May 2018
    4 लोगों ने टॉप किया

    इस वर्ष 12वीं में 4 लोगों ने टॉप पोजिशन हासिल की है। डीपीएस गुरुग्राम के प्रखर मित्तल, बिजनौर के आरपी स्कूल के रिमझिम अग्रवाल, शामली की नंदिनी गर्ग और कोचीन के श्रीलक्ष्मी ने 500 में से 499 अंकों हासिल कर टॉप किया है।

    13:39 (IST)29 May 2018
    ऐसे देखें नतीजे

    सीबीएसई ने समय से पहले ही नतीजे जारी कर दिए हैं। एएनआई की खबर के मुताबिक नतीजे शाम 4 बजे जारी होने थे लेकिन दोपहर लगभग 1 बजे ही जारी कर दिया। छात्र अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ (dd/mm/yyyy फॉर्मैट में), स्कूल नंबर और सेंटर नंबर डालकर नतीजे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

    13:37 (IST)29 May 2018
    CBSE 10th Result 2018 घोषित