CBSE ने 10वीं-12वीं के Rechecking/Re-Evaluation/RL/RW/UFM – Results जारी कर दिए हैं। जिन स्टूडेंट्स ने दोबारा मूल्यांकन, कॉपीचेकिंग के लिए आवेदन किया था वे अब अपने नतीजे CBSE की वेबसाइट पर देख सकते हैं। 10वीं-12वीं के रिवाइज्ड रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर लॉगइन करना होगा। चलिए सबसे पहले जानते हैं नतीजे देखने का तरीका। लॉगइन करें वेबसाइट cbse.nic.in पर। होम पेज पर आपको ‘Result Revision Cases on Account of Rechecking/Re-Evaluation/RL/RW/UFM – Class XII, 2018’ लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर, सेंटर नंबर और स्कूल नंबर सबमिट करें। नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें। CBSE कम्पार्टमेंट परीक्षाओं का आयोजन जुलाई माह में कराएगा। वहीं कम्पार्टमेंट परीक्षाओं के नतीजे अगस्त माह में जारी किए जाएंगे।

इस साल 10वीं के 1.86 लाख स्टूडेंट्स को कम्पार्टमेंट मिली। वहीं 12वीं में कम्पार्टमेंट लाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 91818 थी। कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जून माह में ही शुरू हुई थी। सिर्फ वही स्टूडेंट्स कम्पार्टमेंट की परीक्षा में बैठ पाएंगे जिन्होंने ने ऑनलाइन फॉर्म भरे थे। बता दें CBSE ने 12वीं के नतीजे 26 मई को और 10वीं के नतीजे 29 मई को जारी कर दिए थे। 2018 सत्र की CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 28 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे। इनमें से 16,38,428 विद्यार्थी 10वीं के थे। 2018 की 10वीं परीक्षाओं में 86.70 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों की तुलना में अच्छा रहा है। 10वीं में 88.67 फीसदी लड़कियां पास हुईं और 85.32 फीसदी लड़के पास हुए।

12वीं के नतीजों की बात करें तो 12वीं का ओवर ऑल पासिंग पर्सेंटेज 83.01% रहा। लगभग 11.06 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इनमें से 9,18,763 ने परीक्षा पास की है। 12वीं की परीक्षा में गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने टॉप किया। मेघना ने 500 में से 499 मार्क्स हासिल किए थे।