CBI ZBO Recruitment 2025: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने जोन बेस्ड ऑफिसर पदों पर भर्तियों को जारी किया है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस सरकारी नौकरी 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस के जरिए अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं, मगर आवेदन करने से पहले यहां जान लीजिए इस भर्ती अभियान से जुड़ी हर जरूरी डिटेल।
Central Bank of India ZBO Recruitment 2025:: महत्वपूर्ण तिथियां
प्रक्रिया | तिथि |
ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ तिथि | 9 फरवरी 2025 |
आवेदन प्रिंट करने की अंतिम तिथि | 24 फरवरी 2025 |
ऑनलाइन परीक्षा तिथि | मार्च 2025 |
Central Bank of India ZBO Recruitment 2025: रिक्तियों का विवरण
कई स्थानों पर कुल 266 जोन बेस्ड ऑफिसर पद उपलब्ध हैं:
अहमदाबाद: 123 पद
चेन्नई: 58 पद
गुवाहाटी: 43 पद
हैदराबाद: 42 पद
Central Bank of India ZBO Recruitment 2025: पात्रता मानदंड
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी की गई जोन बेस्ड ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों को नीचे दी गई पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा।
शैक्षिक योग्यता- उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता, जिसमें एकीकृत दोहरी डिग्री (IDD) का होना अनिवार्य है। इसके अलावा मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट या कॉस्ट अकाउंटेंट जैसी योग्यता वाले उम्मीदवार इस सरकारी नौकरी 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा- जोन बेस्ड ऑफिसर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु गणना 30 नवंबर, 2024 से की जाएगी और इस अवधि तक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए।
Central Bank of India ZBO Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
SC/ST/PWBD/महिला उम्मीदवार: 175 रुपये + GST
अन्य सभी उम्मीदवार: 850 रुपये + GST
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS, कैश कार्ड या मोबाइल वॉलेट के माध्यम से ही करना होगा।
Central Bank of India ZBO Recruitment 2025: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की भर्ती में आवेदन कैसे करें ?
Direct Link To Apply For Central Bank Of India ZBO Recruitment 2025
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर मौजूद, “करियर विद अस” टैब में जाकर ‘वर्तमान रिक्तियों’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: “नियमित आधार पर मेनस्ट्रीम में जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल I में ज़ोन आधारित अधिकारी की भर्ती” के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब सामने दिख रहे “नए पंजीकरण के लिए यहाँ क्लिक करें” पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 5: पंजीकरण करने के बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
स्टेप 6: आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
स्टेप 7: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें
स्टेप 8: फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।
Central Bank of India ZBO Recruitment 2025: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की चयन प्रक्रिया क्या है ?
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जोन बेस्ड ऑफिसर पदों के भर्ती अभियान में चयन प्रक्रिया को दो चरणों में बांटा गया है, जिसकी डिटेल इस प्रकार है।
पहला चरण- लिखित परीक्षा
दूसरा चरण- साक्षात्कार