कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, 30 नवंबर को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के एडमिट कार्ड 12 नवंबर को जारी कर दिए जाएंगे। IIM कोझिकोड इस परीक्षा को आयोजित करेगा और प्रवेश पत्र भी उसी की ओर से जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह आधिकारिक वेबसाइट – iimcat.ac.in पर जाकर प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा।
पहले 5 नवंबर को आना था एडमिट कार्ड
बता दें कि कैट एग्जाम 2025 का एडमिट कार्ड पहले 5 नवंबर को जारी किया जाना था, लेकिन मैनेजमेंट ने इसकी तारीख में बदलाव किया और अब प्रवेश पत्र 12 नवंबर को जारी किया जाएगा। इस साल कैट परीक्षा में करीब 3 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने का अनुमान है। लास्ट ईयर 2.93 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, जिनमें 1.07 लाख छात्राएं थी।
CAT 2025 Admit Card: कैसे करें डाउनलोड
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Log in का ऑप्शन नजर आएगा वहां अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके लॉग इन करें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन स्क्रीन पर नजर आएगा उस पर क्लिक कर प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।
एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर निकलवा लें।
परीक्षा की तारीख और समय में हो सकता है बदलाव
CAT 2025 परीक्षा 30 नवंबर को तीन सेशन में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि कुल 120 मिनट होगी। IIM कोझिकोड की ओर से यह कहा गया है कि परिस्थितियों के अनुरूप इस परीक्षा की तिथि और समय में बदलाव किया जा सकता है। यह परीक्षा आईआईएम में विभिन्न स्नातकोत्तर और फेलो/डॉक्टरेट कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित होगी।
