CAT 2022 Registration: कॉमन एडमिशन टेस्ट2022 (CAT 2022) के लिए आज से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in के जरिए 14 सितंबर 2022 तक पंजीकरण कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर 2022 को किया जाएगा।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज सुबह 10 बजे से शुरू होगी। अभ्यर्थी नोटिफिकेशन के अनुसार निर्धारित अंतिम तिथि तक पंजीकरण कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहा बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन करने के लिए एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थी को 1150 रूपए और अन्य सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को 2300 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदक का पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। अभ्यर्थी का 50 फीसदी नंबरों के साथ पास होना अनिवार्य हैं।
बता दें कि पिछली बार कैट परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर 2021 को किया गया था। परीक्षा कोरोना सुरक्षा दिशा-निर्देशों के तहत आयोजित की गई थी। परीक्षार्थियों को मास्क लगाकर केंद्र पर आना अनिवार्य किया गया था। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 4 अगस्त 2021 से शुरू होकर 22 सितंबर 2021 तक चली थी.
How to Apply CAT 2022: ऐसे करें आवेदन
1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
2.होम पेज पर दिए गए CAT 2022 Registration के लिंक पर क्लिक करें।
3.आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें।
4.आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
5.अब सबमिट करें और अंत में प्रिंट निकाल लें।
CAT 2022 Important Dates: यह है महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि – 3 अगस्त 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 14 सितंबर 2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि – 27अक्टूबर 2022
परीक्षा की तिथि – 27 नवंबर 2022