CAT 2018 Result: पिछले महीने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2018) की उत्तर कुंजी जारी करने के बाद, IIM कलकत्ता 5 जनवरी को दोपहर 1 बजे परिणाम घोषित करेगा। कुछ उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि वे अपना स्कोर देख सकते हैं। इसके बाद कैट 2018 का संचालन करने वाले भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता (IIM कलकत्ता) ने परिणाम जारी करने से इनकार किया। कैंडिडेट्स कैट की आधिकारिक वेबसाइट http://www.iimcat.ac.in पर लॉगिन करके अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को SMS के माध्यम से ओवरऑल पर्सेंटाइल की जानकारी दी जाएगी।

करीब 2 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने देश भर में अलग अलग जगह 25 नवंबर को हुए कैट के एग्जाम में हिस्सा लिया था। इस एग्जाम को पास करने के बाद कैंडिडेट्स PGP, PGDM, PGPEM, EPGP, PGPBM, PGPEX इन कोर्सेज में IIM और दूसरे संस्थानों में एडमिशन ले सकते हैं। CAT 2018 का स्कोर 31 जनवरी 2019 तक वैध होगा। कैट के बाद, विभिन्न आईआईएम कैट स्कोर और अन्य मानदंडों पर विचार करते हुए बाद की प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी करेंगे। 100 से अधिक अन्य गैर-आईआईएम संस्थान भी अपने मैनेजमेंट कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कैट स्कोर का उपयोग करते हैं।