CAT Admit Card 2018: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोलकाता की तरफ से आयोजित होने वाले CAT (कैट) 2018 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी होने वाले हैं। इसके लिए एडमिट कार्ड 24 अक्टूबर को जारी होगा। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक एडमिट कार्ड 24 अक्टूबर 2018 को दोपहर एक बजे जारी किए जाएंगे। आपको बता दें कि एडमिट कार्ड सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए जारी किए जाएंगे जिन्होंने इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर सबमिट किया था।
वहीं आईआईएम की तरफ से एडमिट कार्ड पोस्ट द्वारा नहीं भेजे जाएंगे। मतलब ऑफलाइन एडमिट कार्ड नहीं मिलेंगे। कैंडिडेट को एडमिट कार्ड आईआईएम की वेबसाइट https://iimcat.ac.in पर जाकर डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकालना होगा। चलिए जानते है कि कैसे कैट 2018 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है।
ऐसे करें डाउनलोड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले कैट की आधिकारिक वेबसाइट https://iimcat.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Download Admit Card 2018 का लिंक दिखाई देगा। उस लिंक पर क्लिक करें।
लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा। अब यहां रजिस्ट्रेशन के दौरान मिला आईडी और पासवर्ड डालें। जरुरी डिटेल्स डालने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
सबमिट के बटन प क्लिक करते ही एडमिट कार्ड आपके सामने होगा। अब आप चाहे तो एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

