कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2017) के नतीजे जनवरी में जारी हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक हर साल की तरह इस साल भी नतीजे जनवरी में ही जारी होने की उम्मीद है। वहीं इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, नतीजे शुक्रवार (5 जनवरी 2018) को जारी हो सकते हैं। सभी उम्मीदवार अपने रिजल्ट वेबसाइट http://www.iimcat.ac.in पर देख सकते हैं। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) लखनऊ ने इस परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर 2017 को कराया था। लगभग 2.31 लाख छात्रों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। बता दें विभिन्न मैनेजमेंट कोर्सेज में दाखिला पाने के लिए यह परीक्षा पास करना जरूरी है। इस परीक्षा के स्कोर्स 20 IIMs और लगभग 100 से ज्यादा टॉप B-स्कूल्स के लिए मान्य होंगे।
IBPS PO Mains Score 2017: प्रोबेशनरी ऑफिसर्स परीक्षा के स्कोर्स जारी, ibps.in पर ऐसे चेक करें
कैट परीक्षा 2017 का कटऑफ उम्मीदवारों की संख्या, डिफिकल्टी लेवल और सीट्स के नंबर के आधार पर तय किया जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दें परीक्षा पैटर्न में कोई अहम बदलाव नहीं किए गए थे। परीक्षा में 100 सवाल पूछे गए थे। इनमें से 21 सवाल नॉन-MCQ प्रकार के थे। सेक्शन के आधार पर पूछे गए सवालों की बात करें तो VARC सेक्शन में 34 सवाल, 32 from LRDI और QA सेक्शन से 34 सवाल पूछे गए। चलिए अब बताते हैं नतीजे जारी होने पर कैसे आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
MSBTE Diploma Results 2017 Winter: नतीजे घोषित, यहां करें चेक
ऐसे देखें नतीजे
-सबसे पहले वेबसाइट http://www.iimcat.ac.in पर जाएं
-होम पेज पर ‘महत्वपूर्ण घोषणाओं’ के सेक्शन में ‘CAT 2017 Results’ के लिंक पर क्लिक करें
-अपनी डीटेल्स भरें
-सब्मिट बटन पर क्लिक करें
-आपका रिजल्ट खुल जाएगा, प्रिंटआउट निकाल लें।
