कॉमनएडमिशन टेस्ट (कैट) 2016 के रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी कर दिए गए हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 8 अगस्त से शुरू होगी। इस बार एग्जाम के पैटर्न में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। इस बार एग्जाम दो स्लॉट में 4 दिसंबर 2016 को होगा। एमबीए में एडमिशन के लिए कैट एग्जाम पास करना जरूरी होता है। इस एग्जाम के जरिए ही आईआईएम, एमडीआई, एनआईटीआईई, एसपीजेआईएमआर और एफएमएस सहित कई संस्थानों में एडमिशन मिलता है।

इस तरह करें रजिस्ट्रेशन: रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www. iimcat.ac.in पर जाना होगा। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 18002663549 भी जारी किए गए हैं। वेबसाइट पर जाकर CAT 2016 Registration लिंक पर क्लिक करना होगा। उसके बाद एक फॉर्म खुलेगा। फॉर्म में सारी जानकारी डालनी होगी। इसके बाद अपने फॉर्म को सेव करके प्रिंट निकाल लें।

Important Dates:
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया- 8 अगस्त 2016
रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट- 22 सितंबर 2016
एडमिट कार्ड डाउनलोड- 18 अक्टूबर 2016
सैंपल टेस्ट पेपर- 18 अक्टूबर 2016
एग्जाम- 4 दिसंबर 2016
रिजल्ट- जनवरी 2017

योग्यता- इस एग्जाम के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन रखी गई है। इसके साथ ही ग्रेजुएशन थर्ड ईयर में पढ़े वाले उम्मीदवारों भी इसके लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए ग्रेजुएशन में 50 फीसदी अंक होना जरूरी है। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और डीए कैटेगरी के लिए उम्मीदवारों के लिए अंक सीमा 45 फीसदी रखी गई है।

Read Also: कर्मचारी चयन आयोग ने घोषित किए कम्बाइंड हायर सेकंडरी लेवल(CHSL) एग्जाम के नतीजे