Career Options After 12th: बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित देशभर में कई राज बोर्ड ने 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। वहीं, सीबीएसई का रिजल्ट भी जुलाई के आखिरी हफ्ते तक घोषित किए जाने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में 12वीं के कई छात्र स्कूल के दौरान ही अपने भविष्य का फैसला कर लेते हैं। वहीं, कुछ छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद भी आगे की पढ़ाई को लेकर असमंजस में रहते हैं। ऐसे में सही समय पर सही सलाह मिलना बेहद जरूरी है, तो आज हम आपको 12वीं के बाद के कुछ अच्छे करियर ऑप्शंस के बारे में बताएंगे।
Career in Fashion Designing: फैशन में बढ़ती दिलचस्पी
आजकल फैशन के क्षेत्र में लोगों की दिलचस्पी हर दिन के साथ बढ़ती ही जा रही है। एक्टर और मॉडल के अलावा अब आम लोगो में भी फैशन को लेकर अच्छी समझ विकसित हो रही है। फैशन के नाम पर मार्केट में लगातार नई वैरायटी भी आ रही है। इनमें ज्यादातर डिजाइनर कपड़े शामिल होते हैं और इसकी डिमांड और कीमत भी अधिक होती है। ऐसे में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स बेस्ट ऑप्शन होता है।
Fashion Designing after 12th: यह है प्रमुख संस्थान
साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स बैकग्राउंड के छात्र 12वीं के बाद सर्टिफिकेशन, डिप्लोमा या अंडरग्रैजुएट डिग्री लेवल पर फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं। निफ्ट, पर्ल एकेडमी और सिम्बायोसिस जैसे संस्थान 12वीं के बाद CEED, AIEED, UCEED और NIFT प्रवेश परीक्षा के आधार पर फैशन डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन देते हैं। इसके लिए छात्र 50% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए।
Fashion Designing Career: इतना मिलेगा वेतन
कक्षा 12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन करने के बाद टैक्सटाइल डिजाइनर, फैशन डिजाइनर, फैशन ब्लॉगर, फैशन जर्नलिस्ट और कॉस्टयूम डिजाइनर जैसी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। फैशन डिजाइनर करियर की शुरुआत में 10,000 रुपए से 25000 रुपए महीने तक का वेतन मिलता है। हालांकि, कुछ साल के अनुभव के बाद 70 हजार रुपए महीने तक कमा सकते हैं।