Career Options After 12th: कॉमर्स करने वाले अधिकतर छात्र चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) बनने का सपना देखते हैं। हालांकि, चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनना आसान नहीं है। इसके लिए छात्रों को कई सारी कठिन परीक्षाओं से गुजरना होता है। चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स पूरा करने के बाद आप किसी भी मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी शुरू कर सकते हैं। यहां आप फाइनेंस, अकाउंट्स मैनेजर, ऑडिटिंग और टैक्सेशन कंसलटेंट जैसे अन्य पदों पर काम कर सकते हैं।

Career as Chartered Accountant: 12वीं से शुरु करें तैयारी

जो उम्मीदवार 12वीं के बाद सीए बनना चाहते हैं, उन्हें सीए सीपीटी (CA CPT) परीक्षा पास करनी होगी। अगर कोई सीए एंट्रेंस टेस्ट पास करता तो उसे आईसीएआई (इंडियन चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंस्टीट्यूट) से सर्टिफिकेट मिलता है। चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए छात्रों को सीपीटी, आईपीसीसी और एफसी (फाइनल कोर्स) क्लियर करना होगा।

सीए फाउंडेशन कोर्स

सीए फाउंडेशन कोर्स 4 महीने का होता है। छात्र 10वीं के बाद कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और 12वीं कक्षा पास करने के बाद वह सीए सीपीटी परीक्षा में बैठने के योग्य होंगे। सीए फाउंडेशन पाठ्यक्रम में प्रवेश सीए सीपीटी परीक्षा के माध्यम से मिलता है। इसके लिए छात्र 55% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए।

सीए इंटरमीडिएट कोर्स

सीए इंटरमीडिएट स्तर का कोर्स 2.5 से 3 साल का होता है। सीए फाउंडेशन कोर्स पास करने के बाद सीए इंटरमीडिएट कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश सीए आईपीसीसी परीक्षा (IPCC Exam) के माध्यम से दिया जाता है। इस परीक्षा में सफल होने के लिए न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना जरूरी है।

सीए फाइनल कोर्स

सीए फाइनल कोर्स 2 साल का होता है। सीए इंटरमीडिएट कोर्स पूरा करने के बाद आप सीए फाइनल कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश सीए इंटरमीडिएट स्तर के बाद किया जाता है। सीए फाइनल कोर्स (CA Final Course) के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं है। 2.5 साल की आर्टिकलशिप और सीए इंटरमीडिएट लेवल कोर्स के बाद इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं

Career Option as CA: ग्रेजुएट्स भी बन सकते हैं सीए

बैचलर्स और मास्टर्स की डिग्री रखने वाले छात्र भी सीए कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्हें सीए सीपीटी टेस्ट के लिए बैठने की जरूरत नहीं है। इसके लिए कॉमर्स बैकग्राउंड के छात्रों को 55% अंक और अन्य छात्रों को 60% से अधिक अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है।‌ उम्मीदवार सीए आईपीसीसी परीक्षा के 9 महीने पहले पाठ्यक्रम के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।