भारत में अक्सर युवा 12वीं कक्षा या ग्रेजुएशन करने के बाद ही नौकरी की तरफ रुख करते हैं लेकिन हाल के वर्षों में ऐसे युवाओं की संख्या तेजी से बढ़ी है, जो 10वीं करने के बाद ही उन कोर्स की तलाश में रहते हैं, जिन्हें करने के बाद वह अच्छी नौकरी हासिल कर सकें या अपना व्यवसाय शुरू कर सकें। अगर आप भी 10वीं के बाद पढ़ाई को जारी रखने के बजाय आप भी कोई जॉब ओरिएंटेड कोर्स करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।
Jansatta.com/education पर आप जान लीजिए उन होटल मैनेजमेंट से जुड़े कोर्स, सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स और सर्टिफिकेट कोर्स के बारे में, जिन्हें आप कुछ सप्ताह से लेकर 3-4 साल तक में पूरा कर सकते हैं। इन कोर्स को पूरा करने के बाद आप अपने स्किल के अनुसार अच्छी नौकरी तो कर रही सकते हैं इसके अलावा आप अपना व्यवसाय भी आसानी से स्थापित कर सकेंगे।
Top 5 Diploma Courses after 10th कौन कर सकता है ये डिप्लोमा कोर्स
होटल मैनेजमेंट और टूरिज्म से जुड़े इन कोर्स उन छात्रों के लिए ज्यादा बेहतर साबित होंगे, जिनका रुझान खाना बनाने, हॉस्पिटैलिटी, मैनेजमेंट आदि की तरफ ज्यादा है। ऐसे छात्र इन कोर्स को करते हैं, तो उसके बाद परिणाम ज्यादा अच्छे आने की संभावना बनी रहती है।
10वीं के बाद करने योग्य होटल मैनेजमेंट में 5 डिप्लोमा कोर्स की लिस्ट
- डिप्लोमा इन हॉस्पिटैलिटी (Diploma in Hospitality)
- डिप्लोमा इन होटल एंड टूरिज्म प्रोग्राम (Diploma in Hotel and Tourism Programme)
- डिप्लोमा इन इंटरनेशनल टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट ( Diploma in International Tourism and Hotel Management)
- बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (Bachelor of Hotel Management)
- बैचलर ऑफ होटल एंड इवेंट मैनेजमेंट (Bachelor of Hotel and Event Management)
Top 5 Diploma Courses after 10th: खर्च कितना होगा ?
देश में होटल एंड टूरिज्म से जुड़े कोर्स करवाने वाले सैंकड़ों संस्थान है, जिनमें इन डिप्लोमा कोर्स की फीस 20 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक है। यह फीस कोर्स की अवधि, ट्रेनिंग, और प्लेसमेंट पर भी निर्भर करती है।