कलकत्ता विश्वविद्यालय ने अपनी कई प्रमुख परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। विश्वविद्यालय ने बैचलर ऑफ आर्ट्स, बैचलर ऑफ साइंस और बैचलर ऑफ कॉमर्स, पार्ट-2 परीक्षा 2016 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को इंतजार खत्म करते हुए नतीजे जारी किए हैं। विश्वविद्यालय ने आज (23 दिसंबर 2016) को करीब 1 बजे रिजल्ट जारी किए थे। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि पार्ट-1 परीक्षा के नतीजे 8 दिसंबर 2016 को पश्चिम बंगाल सरकार की वेबसाइट पर पहले ही जारी कर दिए गए थे। अपना रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को ये टिप्स फॉलो करने होंगे।

रिजल्ट देखने की प्रक्रिया-
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाएं।
– उसके बाद B.A/B.Sc./B.Com. Part-II (Honours, General & Major) Examination, 2016 लिंक पर क्लिक करें।
– ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा, जिसमें मांगी गई जानकारी भरनी होगी।
– अपनी जानकारी भरकर सब्मिट कर दें और रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
– रिजल्ट को आप सेव भी कर सकते हैं।

वहीं कलकत्ता विश्वविद्यालय ने एक मीटिंग के बाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है। चुनावों का आयोजन अगले साल जनवरी में होना है और इस साल चुनावों का ऐलान नहीं किया गया। बता दें कलकत्ता विश्वविद्यालय की स्थापना 1857 में हुई थी। ब्रिटिश राज्य में स्थापित इस विश्वविद्यालय को दुनिया के सबसे पुराने आधुनिक विश्वविद्यालयों में से एक माना जाता है। भारत में सर्वाधिक नोबल विजेता तैयार करने का श्रेय भी कलकत्ता विश्वविद्याल को है। रोनाल्ड रॉस, रवीन्द्रनाथ टैगोर, सीवी रमन और अमर्त्य सेन जैसी प्रसिद्ध हस्तियों के नाम भी इस विश्वविद्यालय से जुड़े हुए हैं। बंकिमचन्द्र चटर्जी और जुद्दोनाथ बोस जैसे नामी लोग यहां से ग्रेजुएट हुए हैं। हर साल 80,000 छात्र सी यू के 153 अंडर-ग्रेजुएट कॉलेजों में दाखिला लेते हैं और 12,000 छात्र पोस्ट-ग्रेजुएट स्तर पर दाखिला पाते हैं।