ICAI ने Foundation, Intermediate(IPC), Intermediate, Final and Final-New May 2018 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र ICAI की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको वेबसाइट icaiexam.icai.org पर लॉगइन करना होगा। फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 10, 12, 14 और 16 मई 2018 को होनी है। इंटरमीडिएट (IPC) के लिए ग्रुप I की परीक्षा 3, 5, 7 और 9 मई 2018 को और ग्रुप II की परीक्षा 11, 13 और 15 मई 2018 को आयोजित होगी। इंटरमीडिएट कोर्स (रिवाइज्ड स्कीम के तहत) परीक्षा 3, 5, 7 और 9 मई 2018 (ग्रुप I) और ग्रुप II की परीक्षा 11, 13 15 और 17 मई 2018 को आयोजित होगी।
इसके बाद फाइनल कोर्स की परीक्षा ग्रुप I के लिए 2, 4, 6 और 8 मई 2018 और ग्रुप II के लिए 10, 12, 14 और 16 मई 2018 को होगी। फाइनल परीक्षा (रिवाइज्ड स्कीम के तहत) ग्रुप I के लिए 2, 4, 6 और 8 मई 2018 और ग्रुप II के लिए 10, 12, 14 और 16 मई 2018 को होगी। तो यह था सभी परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल। अब जानते हैं प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के तरीके के बारे में। अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने होंगे। किसी को भी एडमिट कार्ड डाक या अन्य किसी कोरियर व्यवस्था के जरिए नहीं भेजे जाएंगे।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए https://icaiexam.icai.org पर जाएं। अब अपनी लॉगइन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉगइन करें। लॉगइन करने के बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए आप https://icaiexam.icai.org के FAQs पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा फाउंडेशन कोर्स के अभ्यर्थी: foundation_examhelpline@icai.in, फाइनल के अभ्यर्थी: final_examhelpline@icai.in और इंटरमीडिएट(IPC) के अभ्यर्थी: intermediate_examhelpline@icai.in पर मेल कर अपने सवाल पूछ सकते हैं। बता दें ऑनलाइन परीक्षा के लिए फॉर्म्स 5 फरवरी 2018 को जारी किए गए थे।
