CA Foundation and Intermediate Exam 2024 में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए एग्जाम की डेट्स को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। इस अपडेट के अनुसार, The Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) ने देशभर में जनरल इलेक्शन की अनाउंसमेंट के आई डेट्स को देखते हुए सीए इंटर, फाइनल एवं फाउंडेशन एग्जाम स्थगित कर दिए हैं।
CA Foundation and Intermediate Exam 2024: कब आएगी एग्जाम की नई तारीख ?
सीए फाउंडेशन एवं इंटरमीडिएट एग्जाम 2024 स्थगित होने की घोषणा के साथ ही आईसीएआई ने इन परीक्षाओं की नई तारीखों को लेकर भी सूचना जारी कर दी है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, इन परीक्षाओं का नया शेड्यूल 19 मार्च को जारी किया जाएगा।
CA Foundation and Intermediate Exam 2024: एग्जाम के लिए पहले तय थी ये तारीखें
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की तरफ से आयोजित होने वाले सीए इंटरमीडिएट ग्रुप 1 एग्जाम के लिए 3, 5 एवं 7 मई 2024 की तारीखें तय की गई थी, तो ग्रुप 2 एग्जाम के लिए 9, 11 एवं 13 मई 2024 की तारीखों को तय किया गया था।
इसके अलावा सीए फाइनल ग्रुप 1 की एग्जाम डेट 2, 4 एवं 6 मई रखी गई थी, तो ग्रुप 2 एग्जाम डेट 8, 10 एवं 12 मई रखी गई थी। इन परीक्षाओं के अलावा सीए फाउंडेशन एग्जाम के लिए 20, 22, 24 एवं 26 जून 2024 को निर्धारित किया गया था, जो अब स्थगित हो चुकी हैं।
JEE Main, CUET UG और NEET UG परीक्षाओं पर क्या पड़ा असर ?
सीए फाउंडेशन एवं इंटरमीडिएट एग्जाम 2024 स्थगित होने के अलावा जेईई मेन, सीयूएईटी यूजी और नीट यूजी एग्जाम की डेट्स में लोकसभा चुनावों की वजह से किसी तरह के बदलाव नहीं किए जाएंगे, ये एग्जाम अपने तय समय और तिथि पर आयोजित होंगे। हालांकि, यूजीसी सचिव की तरफ से आई जानकारी के अनुसार, सीयूईटी यूजी की अंतिम तारीखों की घोषणा एप्लीकेशन प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद ही की जाएगी।