BSTC Results 2018, MDSU BSTC Result 2018, Rajasthan BSTC Result 2018 at http://www.bstcggtu2018.com, http://www.bstc2018.com, http://www.bstc.org.in: गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी (GGTU), बांसवाड़ा बेसिक स्‍कूल ट्रेनिंग कोर्स (BSTC) परीक्षा के नतीजे बुधवार (6 जून) की दोपहर को जारी क‍र दिए। जिन उम्‍मीदवारों ने यह परीक्षा दी है, वह अपना रिजल्‍ट bstcggtu2018.com पर देख सकते हैं। एक साथ बड़ी संख्‍या में स्टूडेंट्स के रिजल्‍ट चेक करने के चलते फिलहाल वेबसाइट खुलने में दिक्‍कत आ रही है। स्‍टूडेंट्स थोड़ा समय रुक कर पेज रीफ्रेश करते रहें। इससे पहले, 6 मई को डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed.) के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। BSTC की काउंसिलिंग जून के दूसरे सप्‍ताह से होने की उम्‍मीद है।

BSTC 2018, ऐसे डाउनलोड करें अपना रिजल्‍ट: कोटा यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट (uok.ac.in) या bstcggtu2018.com पर विजिट करें। “Examination” टैब पर क्लिक कर BSTC पेज के लिंक पर क्लिक करें। 2018 results की नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। मांगी गई जानकारियां भरें। रिजल्‍ट आपकी स्‍क्रीन पर होगा। इसका एक प्रिंट आउट भविष्‍य के लिए रख लें।

JAC 12th Result 2018 LIVE UPDATES

 

Live Blog

BSTC Results 2018, MDSU BSTC Result 2018

17:50 (IST)06 Jun 2018
BSTC परीक्षा में जयराम ने किया टॉप

लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल परीक्षा में जैलोर के जयराम ने टॉप किया है। जयराम ने 515 में से 594 मार्क्स हासिल किए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर बाड़मेर की पूजा गौड़ रहीं।

17:42 (IST)06 Jun 2018
BSTC की लिखित परीक्षा

BSTC की लिखित परीक्षा 6 मई 2018 को आयोजित की गई थी। हर साल आयोजित होने वाली इस परीक्षा में छात्रों को एलिमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed.) प्रोग्राम में दाखिला मिलेगा।

16:40 (IST)06 Jun 2018
5 लाख उम्मीदवारों ने दी परीक्षा

BSTC 2017 में लगभग 5 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा 1000 से ज्यादा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। ओवर ऑल अटेंडेंट 90 फीसदी के करीब रिकॉर्ड हुआ था।

16:08 (IST)06 Jun 2018
वेबसाइट खुलने में अभी भी हो रही प्रॉब्‍लम

रिजल्‍ट देखने वाले स्‍टूडेंट्स को bstcggtu2018.com खोलने पर निराशा हाथ लग रही है क्‍योंकि साइट खुल ही नहीं रही। 'यह पेज काम नहीं कर रहा है' एरर मैसेज आने के बाद पेज लोड होना बंद हो जाता है। स्‍टूडेंट्स कुछ देर बाद रिजल्‍ट देखने का प्रयास करें।

15:53 (IST)06 Jun 2018
क्‍या रहेगी कट-ऑफ

कट-ऑफ को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि सामान्‍य पुरुष वर्ग के लिए 426 कट-ऑफ रहेगी। सामान्‍य महिला वर्ग के लिए 408, एससी पुरुष के लिए 399 और एससी महिला के 365, एसटी पुरुष के लिए 412 तथा एसटी मलिहा के 382, टीएसटी पुरुष के लिए 353 तथा महिला के लिए 307, एसबीसी पुरुष के लिए 404 और महिला के लिए 365 रहने की उम्‍मीद है।

15:31 (IST)06 Jun 2018
GGTU कराता है राजस्‍थान BSTC

गोविंद गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी को पहले राजीव गांध ट्राइबल यूनिवर्सिटी के नाम से जाना जाता था। बांसवाड़ा का यह विश्‍वविद्यालय ही बेसिक स्‍कूल ट्रेनिंग कोर्स (BSTC) परीक्षा आयोजित कराता है।

15:10 (IST)06 Jun 2018
ऐसे होगा सीट अलॉटमेंट

काउंसिलिंग के समय उम्‍मीदवारों को कॉलेज की प्राथमिकता भरनी होगी। एंट्रेस टेस्‍ट में मेरिट के आधार पर सीटों का एलॉटमेंट किया जाएगा।

14:53 (IST)06 Jun 2018
एंट्रेस के बाद काउंसिलिंग की बारी

एंट्रेस एग्‍जाम में पास होने वाले उम्‍मीदवारों को BSTC काउंसिलिंग में हिस्‍सा लेना होगा। यह माना जा रहा है कि जुलाई 2018 से काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी। रिजल्‍ट के साथ ही काउंसिलिंग का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा। काउंसिलिंग दो चरणों में होगी।

14:35 (IST)06 Jun 2018
जालोर के जयराम ने किया टॉप

राजस्‍थान के प्राथमिक व माध्‍यमिक शिक्षा मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) वासुदेव देवनानी ने पत्रकारों को बताया कि परीक्षा में जालोर के जयराम ने 515 अंक लाकर टॉप किया है। दूसरा स्‍थान पूजा गौर को मिला है। सुरेश कुमार से संस्‍कृत में टॉप किया है और दूसरी रैंक प्रिया चौधरी को मिली है। अल्पसंख्यक में समन जियो ने टॉप किया है तो वहीं दूसरा स्थान मुहिब खान का रहा।

14:22 (IST)06 Jun 2018
वेबसाइट खुलने में अभी भी दिक्‍कत

14:09 (IST)06 Jun 2018
जुलाई में होगी सीट आवंटन प्रक्रिया

जून 2018 के चौथे हफ्ते अंतिम मेरिट सूची जारी की जाएगी और इसके बाद सीट आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जुलाई से अगस्त 2018 तक परामर्श और सीट आवंटन की प्रक्रिया चलेगी।

13:56 (IST)06 Jun 2018
वेबसाइट खुलने में आ रही दिक्कत

BSTC की वेबसाइट bstcggtu2018.com खुलने में अभी भी दिक्कत आ रही है। परिक्षार्थियों को अपना रिजल्ट देखने के लिए कुछ समय का इंतजार करना होगा। 

13:11 (IST)06 Jun 2018
वेबसाइट क्रैश, रिजल्‍ट नहीं खुल रहा

bstcggtu2018.com खुलने में दिक्‍कत आ रही है। वेबसाइट नहीं लोड हो पा रही है, ऐसा अचानक से साइट पर लोड पड़ने की वजह से हुआ है। उम्‍मीदवार कृपया थोड़ी देर रुककर फिर कोशिश करें।

13:05 (IST)06 Jun 2018
परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्‍ट

उम्‍मीदवार bstcggtu2018.com पर जाकर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं। रिजल्‍ट के लिए कई विकल्‍प दिए गए हैं। आप फॉर्म नंबर, टोकन नंबर, रोल नंबर, मोबाइल नंबर के जरिए भी नतीजे देख सकते हैं।

13:00 (IST)06 Jun 2018
1000 से ज्‍यादा सेंटर्स पर हुई परीक्षा

BSTC 2017 परीक्षा के लिए करीब 5 लाख उम्‍मीदवार मैदान में थे। यह परीक्षा 1,000 से ज्‍यादा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। परीक्षा में कुल 90 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई।

12:57 (IST)06 Jun 2018
जानिए क्‍या है एग्‍जाम पैटर्न

BSTC की परीक्षा में 4 सेक्‍शन होते हैं। कुल 200 बहुविकल्‍पीय प्रश्‍न पूछे जाते हैं और हर सवाल के लिए तीन अंक निर्धारित होते हैं। एंट्रेस एग्‍जाम में उम्‍मीदवारों की परफॉर्मेंस के आधार पर मेरिट लिस्‍ट तैयार होगी।