द यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा ने इस साल से बीए़ड कोर्स में अपवर्ड मूवमेंट अलोटमेंट शुरू कर दिया है, जिससे उम्मीदवार एडमिशन के दौरान अपना कॉलेज बदल सकता है। बता दें कि यह पहले बीएड कोर्स में नहीं था। अब द यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा बीएसटीसी अपवर्ड मूवमेंट सीट अलोटमेंट के नतीजे जारी करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय 19 जुलाई यानि आज रिजल्ट जारी कर सकता है। अलोटमेंट के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार कॉलेज आदि के बारे में पता कर सकेंगे। बता दें कि कोटा यूनिवर्सिटी ने 30 अप्रैल 2017 को इस परीक्षा का आयोजन किया था और यह परीक्षा इलेमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित करवाई जाती है। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया था और यूनिवर्सिटी ने 3 जून को परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए थे।
यूनिवर्सिटी ने बिना कट-ऑफ मार्क्स के नतीजे जारी किए थे और अब उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना है। इस काउंसलिंग के लिए 62543 उम्मीदवारों ने रजिस्टर किया था जबकि 60271 उम्मीदवारों ने काउंसलिंग फीस का भुगतान किया था। उसमें से 59596 उम्मीदवारों ने 16 जून से 2 जुलाई के बीच कॉलेज के ऑप्शन भरे थे। परीक्षा इसी साल 30 अप्रैल को करवाई गई थी। परीक्षा के आयोजन के बाद 3 जून को परीक्षा के नतीजे जारी किए गए थे। इस परीक्षा के माध्यम से 18250 उम्मीदवारों को 292 कॉलेजों में दाखिले दिए जाएंगे। वहीं संस्कृत कोर्स में 16 कॉलेजों में 1220 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। काउंसलिंग की प्रक्रिया के अनुसार कॉलेजों का आंवटन उम्मीदवारों की ओर से भरे गए चॉइस, कैटेगरी, मार्क्स के आधार पर किया जाएगा। साथ ही कॉलेज आवंटन सीटों की उपलब्धता पर भी आधारित होगा।
रिजल्ट देखने का प्रोसेस-
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
– उसके बाद अपवर्ड मूवमेंट अलोटमेंट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
– उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना अलोटमेंट देख लें।

