राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 कल जारी हो चुका है और अब छात्र, आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in और digilocker.gov.in के साथ-साथ Jansatta.com/education पर दिए गए RBSE 12th Result 2025 Direct Link से भी अपना रिजल्ट सिर्फ रोल नंबर दर्ज करके चेक कर सकते हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज आरबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है। आरबीएसई रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की गई है, जिसकी अध्यक्षता राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने करते हुए राजस्थान बोर्ड 12वीं परिणाम जारी किए हैं। बोर्ड रिजल्ट-आर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड प्रशासक कैलाश चंद्र शर्मा भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जुड़ेंगे, जो राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट पास प्रतिशत के अलावा, राजस्थान बोर्ड 12वीं जिलेवार पास प्रतिशत, राजस्थान बोर्ड 12वीं लड़कों का पास प्रतिशत, आरबीएसई 12वीं लड़कियों का पास प्रतिशत, राजस्थान बोर्ड 12वीं टॉपर्स लिस्ट के अलावा राजस्थान बोर्ड 12वीं पूरक परीक्षा तिथि और राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट पुनर्मूल्यांकन की तिथियों को जारी करेंगे।
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट जारी होने पर यहां दिए गए Rajasthan Board Class 12th Result Direct Link के जरिए छात्र Arts, Commerce, Science बहुत आसानी से बस रोल नंबर के जरिए चेक कर सकेंगे। इसके अलावा जनसत्ता की सहयोगी वेबसाइट education.indianexpress.com दिए गए RBSE Result Direct Link से भी छात्र अपने नतीजों की जांच कर सकेंगे।
राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं इस साल 6 मार्च से 7 अप्रैल की अवधि में पूरी की गई थी, जिसमें करीब 9 लाख छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे छात्र यहां जान सकते हैं राजस्थान सरकारी रिजल्ट 2025 जारी होने से लेकर डिजिलॉकर पर मार्कशीट चेक करने और डाउनलोड करने के डायरेक्ट लिंक तक हर जरूरी जानकारी।
जो छात्र अपने अंकों से खुश नहीं हैं, वह अपने कॉपियों की रिचेकिंग के लिए 29 मई तक बिना लेट फीस के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान बोर्ड 12वीं में टॉपर करने वाले टॉपर्स को आरबीएसई की तरफ से पुरस्कार दिए जाएंगे, जिसमें राज्यस्तर पर टॉप करने वाले छात्रों को 1 लाख रुपये तक की नकद राशि, लैपटॉप और टैबलेट, प्रमाण पत्र और मेडल शामिल होते हैं। जिलास्तर पर टॉपर करने वाले छात्रों को 25 हजार रुपये तक की नकद राशि, लैपटॉप और टैबलेट दिए जाते हैं।
राजस्थान बोर्ड 12वीं की तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स की जानकारी इस प्रकार है।
राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स टॉपर
अनुप्रिया राठौड़, प्रगति अग्रवाल, प्रियंका, उर्मिला ने 99.60 प्रतिशत अंक हासिल कर संयुक्त रूप से पहली रैंक हासिल की है।
राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स टॉपर
रैंक 1- कंगना कोसनानी- 99.20 फीसदी
राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम टॉपर
प्रीति- 99.80 प्रतिशत
राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल जारी हो चुका है। अब छात्र अपने नंबर के आधार पर आगे की पढ़ाई, कोर्स या करियर की योजना बना सकते हैं। रिजल्ट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर देखा जा सकता है।
RBSE 12वीं का रिजल्ट कल जारी हो चुका है। जो छात्राएं इस साल 12वीं पास हुई हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर है। राजस्थान सरकार की ओर से चलाई जा रही स्कॉलरशिप योजनाओं के तहत मेधावी छात्राओं को मुफ्त में स्कूटी दी जाती है। अगर आपने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं, तो आप भी इस योजना का लाभ ले सकती हैं।
rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
आवश्यकतानुसार 12वीं विज्ञान, कला या वाणिज्य परिणाम लिंक खोलें।
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें।
इसे सबमिट करें और आरबीएसई 12वीं के नतीजे देखें।
आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं परिणाम 2025 आउट लाइव: 2.6 लाख से अधिक छात्रों ने विज्ञान स्ट्रीम में राजस्थान कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है।
पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या: 273915
उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या: 272138
उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या: 267864
आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 आउट लाइव: साइंस स्ट्रीम में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.02 प्रतिशत है, जो लड़कों से बेहतर है।
उत्तीर्ण लड़कों की संख्या: 166042 (98.07 प्रतिशत)
उत्तीर्ण लड़कियों की संख्या: 101822 (99.02 प्रतिशत)
राजसमंद: 99.05 विद्यार्थी उत्तीर्ण
बाड़मेर: 98.73 प्रतिशत
डीग: 98.70 फीसदी
राजस्थान बोर्ड 12वीं के नतीजों में तीनों साइंस, कॉमर्स और कला में लड़कियां टॉपर रही हैं। आर्ट्स में 4 छात्राओं अनुप्रिया राठौड़, प्रगति अग्रवाल, प्रियंका और उर्मिला के 99.60% नंबर आए हैं। कॉमर्स में कंगना के 99.20% और साइंस में प्रीति के 99.80% मिले हैं।
पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या: 28248
उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या: 28010
उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या: 27750
उत्तीर्ण प्रतिशत: 99.07 प्रतिशत.
राजस्थान बोर्ड 12वीं की आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 386809 छात्रों को फर्स्ट डिविजन मिली है, जिसमें 163917 लड़के और 222892 लड़कियां शामिल हैं।
इस साल राजस्थान बोर्ड 12वीं में पास होने वाले लड़कों की संख्या 267737 (97.09 प्रतिशत) है जबकि पास होने वाली लड़कियों की संख्या 297609 (98.42 प्रतिशत) है।
राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं परिणाम 2025 में इस साल कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट तीनों स्ट्रीम में सबसे बेहतर रहा है, जिसका कुल पास प्रतिशत 99.07 प्रतिशत रहा है।
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर 'राजस्थान बोर्ड12वीं रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अपनी स्ट्रीम (Science, Arts, Commerce) का चुनाव करें।
स्टेप 4. लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके सबमिट करें।
स्टेप 5. रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टेप 6. रिजल्ट की जांच करें और उसे डाउनलोड करें।
राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद सामने आए आकंड़े इस प्रकार हैं।
राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत- 97.78 प्रतिशत
राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत - 99.07 प्रतिशत
राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत- 98.43 प्रतिशत
राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है, जिसे चेक करने का डायरेक्ट लिंक यहां दिया गया है।
RBSE 12th Arts Result 2025 Direct Link
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा बोर्ड मुख्यालय पहुंच चुके हैं, जहां प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी पूरी कर ली गई है और ठीक 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू कर दी जाएगी।
पिछले साल राजस्थान बोर्ड 12वीं में लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.64 प्रतिशत रहा, जबकि लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.46 प्रतिशत रहा।
राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आधिकारिक वेबसाइटों की जानकारी हासिल की जा सकती है।
राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद, राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कक्षा 12वीं के सभी टॉपर्स के साथ मुलाकात करेंगे और उनको पुरस्कारों से सम्मानित करेंगे।
2024 में आर्ट्स स्ट्रीम में 96.88%, साइंस में 97.73% और कॉमर्स में सबसे ज्यादा 98.95% छात्र सफल हुए थे
राजस्थान में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम होने की वजह से शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ऑनलाइन मोड में प्रेस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षा करेंगे और ऑनलाइन ही आरबीएसई 12वीं रिजल्ट जारी करेंगे।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) जल्द ही 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी करने वाला है। एकबार रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स डिजिलॉकर से भी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि डिजिलॉकर से मार्कशीट का एक डिजिटल संस्करण मिलता है। इसका इस्तेमाल आप नौकरी या कहीं हायर स्टडी के लिए आवेदन करने के लिए किया जा सकता है।
इस साल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा पिछली बार के मुकाबले इस बार का रिजल्ट 2 दिन की देरी से जारी किया जा रहा है
पिछले कुछ सालों से Commerce Stream का पास प्रतिशत सबसे अधिक देखने को मिला है, जहां अधिकतर वर्षों में 97% से ऊपर छात्र पास हुए हैं।
इस साल राजस्थन बोर्ड 12वीं की वार्षिक परीक्षा में साइंस के 273984, आर्ट्स में 587475 और कॉमर्स के 28250 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं की तीनों स्ट्रीम (आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस) के लिए हुई बोर्ड परीक्षा में कुल 893616 ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी, जिनके रिजल्ट आज जारी हो रहे हैं।
पिछले साल राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 12वीं का परिणाम 20 मई को जारी किया था और 12वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.95 प्रतिशत रहा था।