RBSE 12 वीं परिणाम 2018, BSER RBSE 12th Result 2018, RBSE Rajasthan Board Ajmer 12th Result 2018 Science and Commerce, http://www.rajresults.nic.in, http://www.rajeduboard.rajasthan.gov.in, http://www.indiaresults.com: राजस्थान बोर्ड (RBSE Class 12th Result 2018) कक्षा 12 के नतीजे आज जारी हो गए हैं। RBSE Class 12th Science and Commerce स्ट्रीम के विद्यार्थी अपने RBSE 12th Result 2018 ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। नतीजे शाम 6.15 बजे जारी किए गए। आइए आपको बताते हैं कि RBSE 12th Result 2018 आप कैसे और किन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं। RBSE 12th Result 2018 आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स www.rajresults.nic.in, www.rajeduboard.rajasthan.gov.in और पार्टनर वेबसाइट http://www.indiaresults.com और http://www.examresults.net पर भी देख सकते हैं।
वेबसाइट्स तो आपने जान ली। अब बताते हैं तरीका। सबसे पहले बताई गई वेबसाइट्स में से किसी भी एक पर लॉगइन करें। लॉगइन करने के बाद आपको होम पेज पर रिजल्ट लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। अपनी डिटेल्स यानी अपना रोल नंबर सबमिट करें। रोल नंबर सबमिट करते ही RBSE 12th Result 2018 खुल जाएंगे। डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें। ये तो था ऑनलाइन तरीका अब बताते हैं RBSE 12th Result 2018 एसएमएस के जरिए देखने का तरीका। यह तरीका भी काफी आसान है।
RBSE 12th Result 2018 Science, Commerce Stream LIVE UPDATES
एसएमएस से RBSE 12th Result 2018 देखने के लिए 12वीं साइन्स स्ट्रीम के छात्र अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें- RESULT<स्पेस>RAJ12S<स्पेस>रोल नंबर- और इसे 56263 पर सेंड करें।
कॉमर्स के छात्र- RESULT<स्पेस>RAJ12C<स्पेस>रोल नंबर- टाइप कर 56263 सेंड करें।
आर्ट्स के छात्र RESULT<स्पेस>RAJ12A<स्पेस>रोल नंबर लिखकर 56263 पर एसएमस करें।
आपको बता दें RBSE 12th Result 2018 आज शाम 6 बजे जारी होंगे। राजस्थान के शिक्षा मंत्री वसुदेव देवनानी नतीजे की घोषणा प्रेस वार्ता में करेंगे। रिजल्ट शाम 6.15 बजे तक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। जिसके बाद आप अपने स्कोर्स ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।

