RBSE 12th Result 2018, RBSE 12 वीं परिणाम 2018, BSER 12th Result 2018 Science and Commerce, Rajasthan Board Ajmer 12th Result 2018, http://www.rajresults.nic.in: Rajasthan Board for Secondary Education, RBSE 12th results 2018 यानी 12वीं साइन्स और कॉमर्स परीक्षा के नतीजे 23 मई को जारी करेगा। RBSE अधिकारियों ने इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है। छात्र-छात्राएं बुधवार को RBSE 12th results 2018 ऑनलाइन देख सकते हैं। नतीजों की घोषणा राज्य शिक्षा मंत्री वसुदेव देवनानी की मौजूदगी में की जाएगी। RBSE प्रवक्ता राजेंद्र गुप्ता ने इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम से बातचीत में कहा, “RBSE बुधवार यानी 23 मई को RBSE 12th results 2018 जारी करेगा। नतीजे शिक्षा मंत्री की उपस्थिति में घोषित किए जाएंगे। ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर शाम 6:15 बजे आप रिजल्ट देख सकेंगे।” इसके अलावा नतीजे आप indiaresults.com पर भी देख सकते हैं।
RBSE 12th Result 2018 Science, Commerce Stream LIVE UPDATES
नतीजे देखने के लिए बताई गई वेबसाइट्स में से किसी भी एक पर लॉगइन करें। RBSE 12th results 2018 के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सब्मिट करें। नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे। डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें। इसके अलावा नतीजे आप एसएमएस से भी चेक कर सकेंगे। इसके लिए 12वीं साइन्स के विद्यार्थी- RESULT<space>RAJ12S<space>रोल नंबर- लिखकर 56263 पर सेंड करें। वहीं 12वीं कॉमर्स के छात्र- RESULT<space>RAJ12C<space>रोल नंबर- लिखकर 56263 पर भेज दें।


बोर्ड कई परीक्षाएं आयोजित कराता है। इनमें कक्षा 9 की वोकेशनल, कक्षा 10 की सेकेंडरी और वोकेशनल, कक्षा 11 की वोकेशनल, 12वीं (आर्ट्स, कॉमर्स और साइन्स), प्रवेशिका परीक्षा 10वीं (संस्कृत शिक्षा), प्रवेशिका परीक्षा 10वीं (संस्कृत शिक्षा), स्टेट टैलेंट सर्च एग्जाम (STSE) Regular और नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम (NTSE).
BSER का चयरमैन राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है। वहीं बोर्ड सचिव भी राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है। बोर्ड का कार्यकाल 3 साल का होता है। बता दें BSER कई परीक्षाएं आयोजित कराता है।
जानकारी के लिए आपको बता दें राजस्थान सेकेंडरी एजुकेशन ऐक्ट 1957 के तहत BSER की स्थापना 4 दिसंबर 1957 में हुई थी। बोर्ड की स्थापना जयपुर में हुई थी जिसे 1961 में अजमेर शिफ्ट कर दिया गया।
-rajeduboard.rajasthan.gov.in
-rajresults.nic.in
-indiaresults.com
-https://examresults.net
इस वर्ष लगभग 8.28 लाख स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा में अपीयर हुए थे। इनमें 48,000 स्टूडेंट्स कॉमर्स और 2.25 लाख स्टूडेंट्स साइन्स स्ट्रीम के हैं। 12वीं की परीक्षाएं 8 मार्च से 2 अप्रैल 2018 के बीच आयोजित हुई थीं।
12वीं आर्ट्स के छात्र- RESULT<space>RAJ12A<space>रोल नंबर लिखकर 56263 पर सेंड करें। वहीं 10वीं के छात्र- RESULT<space>RAJ10<space>रोल नंबर लिखकर 56263 पर सेंड करें।
नतीजे देखने के लिए rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in या indiaresults.com पर जाएं। RBSE 12th results 2018 के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सब्मिट करें। नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे।
RBSE अधिकारी के मुताबिक, पहले 12वीं साइन्स और कॉमर्स के नतीजे जारी होंगे। इसके बाद 12वीं आर्ट्स और 10वीं के नतीजे जारी होंगे। 12वीं आर्ट्स और 10वीं के नतीजे जून माह में जारी हो सकते हैं।