हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड (HBSE) ने कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। रिजल्ट की घोषणा आज (13 मई 2025) सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार और सचिव मुनीश नागपाल ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट का ऐलान किया। जिन स्टूडेंट्स ने इस साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना परीक्षाफल चेक कर सकते हैं। बता दें कि हरियाणा बोर्ड ने बिना किसी नोटिफिकेशन के 12वीं का रिजल्ट जारी किया है।
इस साल हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 85.66 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं जो पिछले साल के मुकाबले थोड़ा सा ज्यादा है। लास्ट ईयर 12वीं में कुल 85.31 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे। इस साल 12वीं बोर्ड के लिए कुल 2.23 लाख बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 1,98,160 बच्चों ने रेगुलर मोड में और 25,232 ने सेल्फ स्टडी मोड में रजिस्ट्रेशन कराया था।
हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने इस साल बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 27 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच किया था, जिसमें 5 लाख 16 हजार 787 छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
RBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Update Direct Link
हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक करना होगा।
उम्मीदवार सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Result सेक्शन पर क्लिक करें।
अब Announcement सेक्शन में All Result के नीचे घोषित परिणाम का लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
अब रिजल्ट का पेज ओपन होगा यहां अपना रोल नंबर/नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि/रजिस्ट्रेशन नंबर में से कुछ भी दर्ज कर Search Result पर क्लिक करें।
अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
2024 में हरियाणा बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम में सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 83.35% था जबकि प्राइवेट स्कूलों का पासिंग प्रतिशत 88.12 प्रतिशत था।
पिछले साल हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी कर दिया गया था। इंटर की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से लेकर 2 अप्रैल तक आयोजित हुई थी।
हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट पहले जारी किया जाएगा। रिजल्ट से जुड़ा नोटिफिकेशन आज जारी होने की संभावना है और परिणाम इसी हफ्ते में घोषित कर दिए जाएंगे।
हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम 2025 को जारी करने की तारीखों का नोटिफिकेशन अगले 24 घंटे में जारी कर सकता है, जिसमें परिणाम जारी करने की तारीख, समय और स्थान के बारे में जानकारी दी जाएगी।
हरियाणा बोर्ड ने अभी तक कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम जारी करने की तारीखों का ऐलान नहीं किया है लेकिन सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, परिणाम 13 से 15 मई के बीच जारी किए जा सकते हैं।
