Haryana HTET Result 2025, bsehresult.in, bseh.org.in: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने आज हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस वर्ष कुल 14 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए हैं।
कब और क्यों हुआ था परीक्षा का आयोजन ?
HTET परीक्षा का आयोजन 30 और 31 जुलाई 2025 को तीन स्तरों — प्राथमिक शिक्षक (PRT), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) और स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) — के लिए किया गया था। यह परीक्षा हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए पात्रता निर्धारित करती है।
HTET Result 2025 कैसे करें चेक और डाउनलोड ?
स्टेप 1. सबसे पहले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर दिए गए HTET 2025 Result लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब “HTET Result” टैब चुनें।
स्टेप 4. मांगी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
स्टेप 5. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते हैं।
HTET 2025: पासिंग मार्क्स
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम अंक तय किए हैं, जो इस प्रकार हैं।
सामान्य वर्ग (General Category): 150 में से 90 अंक (60%)
हरियाणा राज्य के SC और शारीरिक रूप से दिव्यांग उम्मीदवार: 150 में से 83 अंक (55%)
अन्य राज्यों के SC/दिव्यांग उम्मीदवार: 150 में से 90 अंक (60%)
HTET सर्टिफिकेट की आजीवन वैधता
परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद HTET पात्रता प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। यह प्रमाणपत्र आजीवन वैध रहेगा, यानी योग्य उम्मीदवारों को भविष्य में दोबारा परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी। वे इस प्रमाणपत्र के आधार पर किसी भी समय हरियाणा सरकार के स्कूलों में शिक्षक पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।
इस बार कम रहा पास प्रतिशत
इस वर्ष का 14% परिणाम पिछले साल की तुलना में थोड़ा कम रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि प्रश्नपत्र की कठिनाई स्तर में बढ़ोतरी और निगरानी प्रक्रिया की सख्ती के कारण पास प्रतिशत में गिरावट आई है। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, इस बार परीक्षा में लगभग 2.8 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से करीब 39 हजार उम्मीदवार ही पास हो पाए हैं।
आगे क्या?
योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपने HTET सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के बाद उसकी जानकारी को सुरक्षित रखें। हरियाणा सरकार आने वाले महीनों में PGT, TGT और PRT भर्ती प्रक्रियाओं को शुरू करने की संभावना है।
Direct link to check HTET Result 2025
