बोर्ड आॅफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (HBSE) ने कक्षा 10वीं के परीक्षा नतीजे घोषित कर दिए हैं। पहले खबरे आ रही थीं कि परीक्षा के रिजल्ट अगले सप्ताह जारी किए जाएंगे और बोर्ड अधिकारियों ने जनसत्ता डॉट कॉम को बताया था कि परीक्षा के रिजल्ट 23 मई को जारी किए जाएंगे, लेकिन बोर्ड ने एक दिन पहले ही परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। नतीजो में सिरसा के युद्धवीर ने प्रथम स्थान हासिल किया है और उन्होंने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर जींद के सुमित ने कब्जा किया है, जिन्होंने 496 अंक हासिल किए हैं। वहीं तीसरे स्थान पर दो विद्यार्थियों का नाम शामिल है।
बता दें कि 10वीं में कुल 3,88,205 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था, जिसमें 1,43,676 लड़कियां और 1,75,166 लड़के शामिल हैं। बोर्ड ने हाल ही में 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी किए थे, जिसमें ओवरऑल रिजल्ट 64.50 फीसदी रहा, जो कि पिछले साल के मुकाबले 2.10 फीसदी अधिक है। वहीं साल 2016 में पास प्रतिशत 48.88 रहा था, जिसमें लड़कियों का परीक्षा परिणाम 52.62 प्रतिशत रहा जबकि 45.71 प्रतिशत छात्र ही पास हो सके। गौरतलब है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू हुई थीं और 10वीं की परीक्षाएं 25 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 8 अप्रैल तक चली थीं।
कैसे देखें HBSE 10th Result 2017–
-अपना रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bseh.org.in पर जाएं।
– उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक ‘Secondary Examination Result March 2017’ पर क्लिक करें या रिजल्ट सेक्शन में इस परीक्षा का चयन करें।
– लिंक पर क्लिक करने के बाद बोर्ड द्वारा मांगी गई जानकारी भरें।
– उसके बाद परीक्षा का रिजल्ट डाउनलोड कर लें।
इस साल 7 मार्च से यह परीक्षा शुरू हुई थी और राज्य के 1618 परीक्षा केंद्रों पर इसका आयोजन हुआ था। परीक्षा में धांधली से बचने के लिए बोर्ड ने 22652 निरिक्षकों और 327 उड़ाका दलों की नियुक्ति की थी।