HBSE Haryana Board 10th Result 2019: हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने आज शुक्रवार 17 मई, 2019 को कक्षा 10 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। 42.6% छात्र हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षा में फेल हो गए हैं, जबकि 57.39% पासिंग परसेंटेज रहा। यह अभी भी पिछले साल से बेहतर है जब केवल 51.5% छात्र पास हुए थे। बताते चलें कि बोर्ड पहले ही 15 मई को कक्षा 12वीं के रिजल्‍ट घोषित कर चुका है।

इस साल, राज्य भर के 1728 परीक्षा केंद्रों पर 08 मार्च से 30 मार्च, 2019 तक मैट्रिक परीक्षा आयोजित की गई थी। रिजल्‍ट दोपहर 2:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषित किए गए हैं। रिजल्‍ट चेक करने का लिंक निर्धारित समय से लगभग 10 मिनट पहले एक्टिव हो गया था। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले 03 लाख से अधिक छात्र अपना रिजल्ट hseb.org.in, indiaresult.com पर देख सकते हैं। छात्र  bsehexam.org और bseh.org.in पर भी रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

HBSE 10th Result 2019 LIVE: Check Here

मोबाइल फोन के जरिए भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है। जांच करने के लिए, छात्रों को RESULTHB10 <space> ROLLNUMBER लिखकर 56263 पर SMS करना होगा। रिजल्‍ट बोर्ड द्वारा विकसित मोबाइल ऐप पर भी चेक किया जा सकता है जिसे Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है। नकल रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के बावजूद, हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा के दौरान 4,442 गड़बडि़यों के मामले सामने आए हैं। बोर्ड को कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए 4 अप्रैल और 5 अप्रैल, 2019 को पुन: परीक्षा आयोजित करनी पड़ी थी।

Haryana Board 10th Result 2019: Click Here To Check

Live Blog

08:39 (IST)18 May 2019
01 लाख से ज्‍यादा छात्र हुए हैं फेल

परीक्षा के लिए 3.64 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 2.09 लाख छात्र पास हुए हैं। जारी रिजल्‍ट के अनुसार 1,38,326 छात्र फेल घोषित किए गए हैं।

07:54 (IST)18 May 2019
पुनर्मूल्‍यांकन के लिए ऐसे करें आवेदन, ये है अंतिम तिथि

जो छात्र परीक्षा में फेल हो गए हैं अथवा जिन्‍हें संतोषजनक अंक नहीं मिले हैं, वे पुनर्मूल्यांकन और रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं और 20 दिनों के भीतर समाप्त हो जाएंगे।

07:13 (IST)18 May 2019
इन वेबसाइट पर चेक करें रिजल्‍ट

हरियाणा बोर्ड ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट bsehexam.org और bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

23:48 (IST)17 May 2019
दो लड़कियों और दो लड़कों ने हासिल किए 500 में से 497 अंक

हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम 2019 में शीर्ष रैंक दो लड़कियों और दो लड़कों को हासिल हुई है। झज्जर, जींद कैथल और पानीपत जिलों के हिमांशु, शालिनी, ईशा और संजू संयुक्‍त रूप से टॉपर हैं। चारों ने 500 में से 497 अंक यानी 99.4% अंक हासिल किए हैं।

22:56 (IST)17 May 2019
फेल हुए छात्रों को मिलेगा मौका, जानिए कब होगी सप्‍लीमेंट्री परीक्षा

जो छात्र इस वर्ष की परीक्षा में एक या दो विषयों में फेल हो गए हैं, उनके लिए सप्‍लीमेंट्री परीक्षा जून में आयोजित की जाएगी।

22:12 (IST)17 May 2019
प्राइवेट कैटेगरी में हरियाणा बोर्ड 69.80% पास

हरियाणा बोर्ड 10वीं के प्राइवेट कैटेगरी में, कुल 10328 छात्रों शामिल हुए थे, इनमें से 2383 छात्रों ने परीक्षा दी। कुल मिलाकर 69.80% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

21:30 (IST)17 May 2019
16 टॉपर्स में से 13 लड़कियां

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने आज शुक्रवार 17 मई, 2019 को कक्षा 10 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा के 16 टॉपर्स में से 13 लड़कियां हैं और केवल 3 लड़के हैं। 

21:04 (IST)17 May 2019
हरियाणा बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम रिजल्ट पर भी डालें एक नजर

हरियाणा बोर्ड 12वीं के रिजल्ट 15 मई को जारी किए गए थे। आर्ट्स स्ट्रीम में दो छात्रों ने फर्स्ट रैंक हासिल की है। 
रैंक 1 - शिव कुमार, जीवन ज्योति पब्लिक वमावि, पलवल- 494 अंक
रैंक 1 - शिवानी वत्स, एसडी मैमोरियल वमावि मोहना, फरीदाबाद- 494 अंक
रैंक 2- द्वितीय स्थान पर मानसी, एसडी मैमोरियल वमावि मोहना (फरीदाबाद) - 492 अंक
रैंक 3- गीता, कन्या गुरूकुल वमावि, खरल (जींद) - 491 अंक

20:38 (IST)17 May 2019
42.6% छात्र फेल, फिर भी पिछले साल से अच्छा रहा रिजल्ट

रिजल्ट इस साल 10वीं के 42.6% छात्रों के फेल होने के बावजूद हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट पिछले साल से अच्छा रहा है। क्योंकि पिछले साल 51.5% पास हुए थे और इस साल 57.39% ने एचबीएसई मैट्रिक की परीक्षा पास की है।

20:06 (IST)17 May 2019
हरियाणा बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम रिजल्ट पर डालें एक नजर

हरियाणा बोर्ड 12वीं के रिजल्ट 15 मई को जारी किए गए थे। जिसमें कॉमर्स स्ट्रीम में-
रैंक 1- पलक, पीजीएसडी वमावि, हिसार - 494 अंक
रैंक 2- तमन्ना गुप्ता, आरोही मॉडल वमावि कनहेड़ी (फतेहाबाद) - 493 अंक
रैंक - 3- मोनिका, पीजीएसडी वमावि, हिसार - 491 अंक

19:29 (IST)17 May 2019
जानिए कब होंगे सप्‍लीमेंट्री एग्जाम

जो छात्र इस वर्ष की परीक्षा में एक या दो विषयों में फेल हो गए हैं, उनके लिए सप्‍लीमेंट्री परीक्षा जून में आयोजित की जाएगी।

18:40 (IST)17 May 2019
ऐप पर ऐसे चेक करें रिजल्ट

हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट गुगल ऐप पर भी देखा जा सकता है। इसके लिए गुगल प्ले स्टोर में जाएं। यहां 'Board of school education Haryana' सर्च करके ऐप डाउनलोड करें। एक बार डाउनलोड होने के बाद, उम्मीदवार इस वर्ष के लिए अपने एचबीएसई कक्षा 10वीं क्लास में प्राप्त अंकों की जांच कर सकते हैं।

18:03 (IST)17 May 2019
थर्ड पार्टी वेबसाइट्स, फोन पर एसएमएस और ऐप के जरिए भी देख सकते हैं परिणाम

हरियाणा बोर्ड ने एचबीएसई 10वीं का परिणाम 2019 को दोपहर 3 बजे घोषित किया है। अधिक ट्रैफिक होने की वजह से शायद वेबसाइट थोड़ी देर के लिए डाउन हो सकती है, इसलिए छात्र घबराए नहीं कुछ समय बाद दोबारा कोशिश करें या उम्मीदवार अपने नतीजे थर्ड पार्टी वेबसाइट्स, फोन पर एसएमएस और ऐप के जरिए भी देख सकते हैं।

17:26 (IST)17 May 2019
लड़कों के मुकाबले लड़कियों का अच्छा रहा रिजल्ट

इस साल कई बोर्ड परीक्षा परिणामों में लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया है। हरियाणा बोर्ड के पिछले परिणामों में भी यह फर्क देखने को मिला था। इस साल, जहां लड़कों को पासिंग परसेंटेज 53% रहा। वहीं लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 62% रहा है।

16:47 (IST)17 May 2019
दो लड़कियों और दो लड़कों ने हासिल की टॉप रैंक

हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम 2019 में शीर्ष रैंक दो लड़कियों और दो लड़कों को हासिल हुई है। झज्जर, जींद कैथल और पानीपत जिलों के हिमांशु, शालिनी, ईशा और संजू संयुक्‍त रूप से टॉपर हैं। चारों ने 500 में से 497 अंक यानी 99.4% अंक हासिल किए हैं।

15:58 (IST)17 May 2019
12वीं 74.48 फीसदी स्टूडेंट्स पास

बोर्ड ने आज 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है, इससे पहले HBSE 12th Result 2019 की घोषणा बुधवार को http://www.bseh.org.in पर की गई थी। इस बार 74.48 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

15:33 (IST)17 May 2019
इस साल फिर लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा

लड़कियां ने लड़कों की तुलना में बेहतर अंक प्राप्‍त किए हैं। पिछले वर्षों में भी लड़कियों का रिजल्‍ट लड़कों से बेहतर रहा है। इस बार भी हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10 के परिणाम में 62% लड़कियों और 53% लड़कों ने परीक्षा पास की है। पिछले साल, 55.34% लड़कियों और 47.6% लड़कों ने एचएसईबी मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

15:23 (IST)17 May 2019
57.39 प्रतिशत रहा रिजल्‍ट

परीक्षा में शामिल होने वाले 3 लाख छात्रों में से लगभग आधे छात्र फेल हो गए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 42.6% छात्र हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षा में फेल हो गए हैं, जबकि 57.39% ने परीक्षा पास की है। यह अभी भी पिछले साल से बेहतर है जब केवल 51.5% छात्र पास हुए थे।

15:16 (IST)17 May 2019
टॉल-फ्री नंबर पर लें कोई भी जानकारी

छात्र रिजल्‍ट से जुड़ी कोई भी जानकारी टॉल फ्री नंबर 1800 180 4171 पर कॉल करके ले सकते हैं।

15:05 (IST)17 May 2019
रिजल्‍ट हुआ जारी, देखें पूरी जानकारी

हरियाणा बोर्ड ने आज कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के लिए परिणाम घोषित कर दिए हैं। रिजल्‍ट दोपहर 2:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषित किए गए हैं। रिजल्‍ट चेक करने का लिंक निर्धारित समय से लगभग 10 मिनट पहले एक्टिव हो गया था। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले 03 लाख से अधिक छात्र अपना रिजल्ट hseb.org.in, indiaresult.com पर देख सकते हैं।

14:59 (IST)17 May 2019
बोर्ड ने जारी किये रिजल्‍ट, इस वेबसाइट पर करें चेक

बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। छात्र फौरन आधिकारिक वेबसाइट bsehexam.org और bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्‍ट चेक करें।

14:53 (IST)17 May 2019
BSEH 10th Board Exam Result

14:48 (IST)17 May 2019
प्रेस कांफ्रेंस जारी, कुछ ही देर में देखें रिजल्‍ट

बोर्ड अध्यक्ष के साथ हरियाणा राज्‍य के शिक्षा मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है। रिजल्‍ट अब से कुछ ही मिनटों में जारी होने वाला है।

14:39 (IST)17 May 2019
वेबसाइट हो अनरिस्‍पांसिव तो ऐसे चेक करें रिजल्‍ट

SMS के माध्यम से हरियाणा बोर्ड 10 वीं के परिणाम की जांच करने के लिए, छात्रों को HB10 <space> ROLLNUMBER टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेजना होगा। रिजल्‍ट मोबाइल पर ही आ जाएगा।

14:31 (IST)17 May 2019
इन सभी वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे रिजल्‍ट

हरियाणा बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट bsehexam.org और bseh.org.in पर कक्षा 10 का परिणाम जारी करेगा। रिजल्‍ट पार्टनर वेबसाइट indianresult.com पर भी उपलब्ध होगा। छात्र वेबसाइट विजिट करें और अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक करें।

14:23 (IST)17 May 2019
रिजल्‍ट चेक करने के लिए जरूरी है ये

अपने रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने एडमिट कार्ड को संभाल कर रखना होगा। एडमिट कार्ड में लिखा रोल नंबर दर्ज करना होगा और नाम को सही ढंग से भरना होगा। नाम और रोल नंबर की डीटेल भरते ही रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर दिखाई दे जाएगा।

14:16 (IST)17 May 2019
पलवल जिला रहा था सबसे आगे

पिछले साल, पलवल जिला 68.39% रिजल्‍ट के साथ सबसे आगे रहा था। इस वर्ष के रिजल्‍ट अब से कुछ देर में जारी होने वाले हैं जिसे छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे।

14:07 (IST)17 May 2019
पिछले वर्ष के ये थे टॉपर्स

नव दुर्गा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जींद के कार्तिक ने पिछले वर्ष हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम में कुल 500 अंकों में से 498 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। तीन छात्रों - जीवन ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रेवाड़ी की सेलिना यादव, सरस्वती हाई स्कूल, सिरसा की सोनाली और बाल विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पलवल के हरिओम ने 495 अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान हासिल किया था।

13:58 (IST)17 May 2019
कम अंक आने पर मिलेंगे ग्रेस मार्क्‍स

2016 के बाद से हरियाणा बोर्ड ने फेल हो रहे छात्रों को ग्रेस अंक देना शुरू किया जिसके बाद पास प्रतिशत में बड़ा सुधार देखा गया। 2017 में, 50.49 प्रतिशत ने मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की और 2016 में यह 48.88 प्रतिशत थी।

13:46 (IST)17 May 2019
इस वर्ष बेहतर रिजल्‍ट की है उम्‍मीद

पिछले वर्ष पास प्रतिशत में लगभग 5 प्रतिशत की भारी गिरावट आई थी। 2018 में हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षा में 51.5 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। यह 2017 की तुलना में बहुत कम था जब 64.5 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की थी। इस साल बेहतर परिणाम की उम्मीद है और पास प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।

13:27 (IST)17 May 2019
HBSE 10th Result 2019:  इस तिथि में आयोजित हुई थीं परीक्षाएं

हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाएं 8 मार्च से 30 मार्च, 2019 के बीच आयोजित की गई थीं। पिछले साल यह परिणाम 22 मई, 2019 को घोषित किया गया था।

13:06 (IST)17 May 2019
03 बजे जारी हो जाएंगे रिजल्‍ट

प्रेस कांफ्रेंस में रिजल्‍ट घोषित होने के बाद 03 बजे से रिजल्‍ट छात्रों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध हो जाएंगे। छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे।

12:51 (IST)17 May 2019
HBSE 10th Result 2019: 2:30 बजे शुरू होगी प्रेस कांफ्रेंस

बोर्ड सचिव ने रिजल्‍ट जारी होने के संबंध में मीडिया को जानकारी दी है। हरियाणा बोर्ड 2:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस में रिजल्‍ट जारी करने वाला है जिसके बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे।

12:40 (IST)17 May 2019
HBSE 10th Result 2019: ऐप्‍प पर भी चेक कर सकेंगे रिजल्‍ट

हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट मोबाइल ऐप पर भी चेक किया जा सकता है। रिजल्‍ट ऐप्‍प Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है। प्‍ले स्‍टोर पर “शिक्षा बोर्ड भिवानी हरियाणा” सर्च करें और रिजल्‍ट ऐप्‍प डाउनलोड करें।

12:24 (IST)17 May 2019
HBSE 10th Result 2019: इतने छात्रों को है रिजल्‍ट का इंतजार

परीक्षा के लिए उपस्थित हुए 03 लाख से अधिक उम्‍मीदवारों को अपने रिजल्‍ट का इंतजार है। रिजल्‍ट अब से कुछ ही देर में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाला है।

12:11 (IST)17 May 2019
ये रहे आर्ट्स और कॉमर्स के टॉपर

आर्ट्स स्ट्रीम में, पलवल जिले के शिव कुमार ने 494 अंक हासिल किए और फरीदाबाद जिले की शिवानी वत्स के साथ पहला स्थान साझा किया। हिसार की पलक ने 494 अंक हासिल करके कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया।

12:03 (IST)17 May 2019
12वीं की परीक्षा में दीपक रहे हैं टॉपर

भवानी खेड़ा के हरियाणा सीनियर स्कूल के दीपक, ने 500 में से 497 अंक हासिल कर विज्ञान स्ट्रीम से टॉप किया है। वे पूरे हरियाणा बोर्ड 12 वीं के रिजल्‍ट में ओवरऑल टॉपर भी हैं।

11:51 (IST)17 May 2019
पिछले वर्ष से जल्‍दी जारी हो रहा है रिजल्‍ट

पिछले साल, हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) ने 20 मई को 10 वीं कक्षा और 12 वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा की थी। इस वर्ष रिजल्‍ट 15 और 17 मई को ही जारी हो रहे हैं।

11:40 (IST)17 May 2019
ऑनलाइन ही मिलेंगी सारी सुविधाएं

जो उम्मीदवार डुप्लीकेट प्रमाण पत्र चाहते हैं, वे उन्हें ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवार घर से सभी सुविधाओं को प्राप्त करने में सक्षम होंगे, जो उनके समय और धन को बचाएगा।

11:16 (IST)17 May 2019
नकल रोकने को उठाये गए थे ये महत्‍वपूर्ण कदम

बोर्ड परीक्षा में 350 फ्लाइंग स्क्वॉड के साथ 22,464 पर्यवेक्षक और 1,728 पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए गए थे। इसके बावजूद, परीक्षा के दौरान नकल आदि के 4,442 मामले सामने आए हैं।