HBSE 10th Result 2019 Date: हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEH) कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। indianexpress से बात करते हुए BSEH के अध्यक्ष जगबीर सिंह ने रिजल्‍ट जारी होने के संबंध में पूरी सूचना दे दी है। जो छात्र इस वर्ष हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे। रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का प्रयोग करना होगा।

कब चेक करें रिजल्‍ट: बोर्ड सचिव द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, रिजल्‍ट आज यानी 17 मई को घोषित किए जाएंगे। बोर्ड आज दोपहर 03 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्‍ट जारी करेगा। बोर्ड सचिव ने बताया कि 2:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस के बाद रिजल्‍ट जारी किया जाएगा। आज दोपहर 03 बजे से रिजल्‍ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव हो जाएगा।

कहां चेक करें रिजल्‍ट: अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं। रिजल्‍ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर ही मिलेगा। इसके अतिरिक्‍त अन्‍य रिजल्‍ट होस्टिंग वेबसाइट पर भी रिजल्‍ट जारी किया जाएगा। ऑफलाइन माध्‍यम से अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्र SMS पर भी अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

राज्य भर के 1728 परीक्षा केंद्रों पर 08 मार्च से 30 मार्च, 2019 तक 10वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई थी जिसके रिजल्‍ट आज जारी किए जाने वाले हैं। इस वर्ष पिछले वर्षों से बेहतर रिजल्‍ट आने की उम्‍मीद है।