BSEH Haryana Board Compartment Exam: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (BSEH) ने आज माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक कक्षा (ई-एजुकेशनल / ओपन स्कूल) की पूरक परीक्षाओं के लिए डेट शीट जारी कर दी। छात्र आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी परीक्षा कार्यक्रम को चेक कर सकते हैं।

आज जारी आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक परीक्षाएं 29 सितंबर 2022 से आयोजित की जाएंगी। माध्यमिक कक्षाओं (शैक्षिक / मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं 29 सितंबर 2022 से शुरू होंगी और 7 अक्टूबर 2022 को समाप्त होंगी और वरिष्ठ माध्यमिक कक्षाओं (शैक्षिक / मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं 29 सितंबर 2022 से शुरू होंगी और 17 अक्टूबर 2022 को समाप्त होंगी।

परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह घोषणा बोर्ड अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ) जगबीर सिंह और सचिव कृष्ण कुमार ने की। इस साल10वीं परीक्षा में कुल 3,26,487 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 2,38,932 ने परीक्षा पास की और 19,679 को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी थी। वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 6,745 विद्यार्थी शामिल हुए थे और 6128 ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक कक्षाओं के लिए एचएसईबी पूरक परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त थी। कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 25 अगस्त तक 800 रुपये था और उसके बाद 26 से 29 अगस्त तक 100 रुपये का विलंब शुल्क लगाया गया था।

इसके लिए पंजीकरण कराने वाले छात्रों को 30 अगस्त 2022 से 2 सितंबर 2022 तक 300 रुपये की विलंब शुल्क का भुगतान करना था। वहीं 3 सितंबर 2022 से 6 सितंबर 2022 तक लेट फीस 1,000 रुपये भुगतान के साथ आवेदन स्वीकार किया गया था।

इस साल 12वीं के रिजल्ट में छात्राओं ने टॉप थ्री रैंक हासिल की है। रोहतक जिले के निदाना गांव की काजल नेहरा ने 500 में से 498 अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया। नरवाना की मुस्कान और पिहोवा की साक्षी 496 अंक लेकर दूसरे, नारनौंद की श्रुति और पलवल की पूनम 495 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

कक्षा 10 के परिणामों में 3,26,487 छात्र माध्यमिक (शैक्षिक) परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 2,38,932 उत्तीर्ण हुए और 19,679 उम्मीदवारों को कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होना होगा। इस परीक्षा में 1,76,168 छात्र शामिल हुए, जिनमें से 1,24,303 पास हुए और 1,14,629 छात्राएं शामिल हुईं, जिनमें से 1,50,319 पास हुईं थी।