बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने दूसरे चरण के लिए बीएसईबी सक्षमता परीक्षा 2024 परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार बीएसईबी सक्षमता की आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जाकर यहां बताई जा रही प्रक्रिया का पालन करके अपने नतीजों की जांच कर सकेंगे। इस आर्टिकल में जान लीजिए रिजल्ट देखने की प्रक्रिया से लेकर रिजल्ट के डायरेक्ट लिंक तक पूरी डिटेल।

BSEB Sakshamta Pariksha Result 2024: कब हुई थी परीक्षा ?

बीएसईबी सक्षमता परीक्षा 2024 का आयोजन 23 अगस्त, 2024 से 26 अगस्त, 2024 तक किया गया था और इस परीक्षा को सीबीटी मोड में आयोजित किया गया था। इस परीक्षा की कुल समय अवधि 2 घंटे 30 मिनट थी, जिसमें उम्मीदवारों को 150 प्रश्न हल करने थे।

BSEB Sakshamta Pariksha Result 2024: रद्द हो चुकी है परीक्षा

बीएसईबी अधिकारियों ने सात विषयों के लिए 28 अगस्त की परीक्षा को रद्द कर दिया था, जिसके बाद इस परीक्षा का आयोजन 13 नवंबर, 2024 को दोबारा किया गया था।

BSEB Sakshamta Pariksha 2024 Phase 2 Result Direct Link

BSEB Sakshamta Pariksha Result 2024: ऑनलाइन रिजल्ट देखने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

स्टेप 1. BSEB सक्षमता की आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध चरण 2 के लिए BSEB सक्षमता परीक्षा परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करनी होगी।

स्टेप 4. सबमिट पर क्लिक करें और आपका परिणाम प्रदर्शित होगा।

स्टेप 5. परिणाम देखें, जांच करें ऐर उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रखें।