बिहार स्कूल एक्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के 12 वीं के नतीजे मंगलवार (10 मई) को जारी कर दिए गए हैं। नतीजे देखने के लिए छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक साइट biharboard.ac.in पर जा सकते हैं। साइट पर जाकर रिजल्ट के विकल्प पर जाना होगा जहां से एक ड्रॉप डाउन मेन्यू खुलेगा जिसमें ‘X & XII Results 2016’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिस पर ‘Intermediate Examination (Science Stream) Result 2016 NOW AVAILABLE’ लिंक दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद साइट पर आपसे आपका रोल कोड, रोल नंबर और नाम पूछा जाएगा। यह जानकारी भरने के बाद Find Results पर क्लिक करना होगा जिसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

 

बोर्ड की आधिकारिक साइट पर जाने के लिए क्लिक करें।

गौरतलब है कि बिहार बोर्ड 12 मई से स्क्रूटनी प्रक्रिया शुरू कर देगी। स्क्रूटनी के लिए आवेदन 12 से 18 मई तक किए जा सकेंगे। इसके लिए छात्रों को अपने-अपने स्कूल के प्राचार्य के पास आवेदन जमा करने होंगे। प्राचार्य आवेदनों को डीईओ बोर्ड में जमा करेंगे और फिर बोर्ड सभी आवेदनों को मूल्यांकन केंद्र भेजेगा। बता दें कि पिछले साल 12वीं की विज्ञान परीक्षा में 88.97 फीसदी छात्रों ने सफलता प्राप्त की थी।