Bihar DEIED 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार डीईएलईडी 2022 परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। प्रथम वर्ष के उम्मीदवारों के लिए बीएसईबी बिहार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन परीक्षा 26 जुलाई से 1 अगस्त, 2022 तक और द्वितीय वर्ष के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा 2 अगस्त, 2022 से शुरू होने वाली है।

शेड्यूल के अनुसार, डीईएलईडी 2022 के एडमिट कार्ड 14 जुलाई, 2022 को आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर अपलोड किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्र अपने क्रेडेंशियल के माध्य से छात्र डाउनलोड कर सकेंगे। डीएलएड परीक्षा पंजीकरण 30 मई, 2022 से शुरू हुई थी।

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) रैज्य के सभी निजी और सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (DElED) संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है। परीक्षा में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। परीक्षा पेन पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।

बता दें कि बीएसईबी ने ट्वीट कर परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं।

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
बिहार डीएलएड 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सहेज कर रख लें।