BSEB Bihar Board compartment exam dates 2019: पिछले महीने इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद, बिहार बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSEB) ने कम्पार्टमेंट परीक्षा की तारीखों की घोषणा की है। बिहार बोर्ड के लिए इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा फरवरी 2019 में आयोजित की गई थी। कंपार्टमेंट परीक्षा 1 मई से 10 मई तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 12:45 बजे समाप्त होगी जबकि दूसरी पाली दोपहर 1:45 से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। छात्रों को परीक्षा की शुरुआत में 15 मिनट का ‘कूल-ऑफ’ समय दिया जाएगा जिसमें प्रश्नपत्र पढ़ना भी शामिल होगा। जिन छात्रों को कम्‍पार्टमेंट परीक्षा में शामिल होना है वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डेट शेट देखें तथा परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

BSEB, bihar board, bihar board 12th exam, bihar board 12th result 2019, bseb 12th result 2019, bseb 12th compartment paper, bseb compartment datesheet, bihar board compartment exam dates, bihar board special exam dates, bseb class 12 special exam dates, bsebonline.org, biharboard.online, education news

बीएसईबी के अनुसार, कंपार्टमेंट परीक्षा से पहले 27 अप्रैल से 30 अप्रैल 2019 तक प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस बीच, विशेष परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए, एडमिट कार्ड या हॉल टिकट पहले ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों, bsebonline.org, और biharboard.online पर जारी किए जा चुके हैं। छात्र फौरन अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें तथा एक कॉपी का प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें। परीक्षा में एडमिट कार्ड के बगैर किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी।