बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करने के बाद 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा के रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे और बताया जा रहा है कि जून के मध्य में परीक्षा के नतीजे जारी किए जा सकते हैं। 12वीं बोर्ड के नतीजे आने से पहले बोर्ड अध्यक्ष ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया था कि 10वीं परीक्षा के नतीजे घोषित होने में देरी हो सकती है और नतीजे जून मध्य तक आने की संभावना है। हालांकि बोर्ड ने परीक्षा के नतीजे होने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के नतीजे देख सकते हैं।
हाल ही में 12वीं बोर्ड के नतीजों को लेकर भी बिहार सरकार काफी सुर्खियों में रही थी। इस साल 12वीं कक्षा में 10 लाख बच्चों में से 8 लाख बच्चे फेल हो गए हैं, जिस वजह से प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं कला विषय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले गणेश के रिजल्ट में गड़बड़ी पाने के बाद भी एक फिर प्रदेश में टॉपर घोटाला सामने आ रहा है। पिछले साल भी बोर्ड टॉपर की जानकारी पर सवाल उठाए गए थे और इस बार भी इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। बता दें कि बोर्ड ने इस साल साइंस में 646231 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें 194592 विद्यार्थी पास हुए हैं, जबकि आर्ट्स में 533915 में से 198250 विद्यार्थी और वाणिज्य में 60022 उम्मीदवारों में से 44273 उम्मीदवार पास हुए थे। अगर प्रतिशत में देखें तो साइंस में 30.11 फीसदी, आर्ट्स में 37.11 फीसदी और कामर्स में 73.76 फीसदी बच्चे फेल पास हुए हैं।
इस बार भी लाखों उम्मीदवार परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। पिछले साल 10वीं परीक्षा में 15.47 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें 46.66 फीसदी उम्मीदवार पास हुए थे। इस दौरान छात्रों का पास प्रतिशत 54.44 फीसदी था जबकि 37.61 फीसदी छात्राएं पास हुई थी। नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट चेक कर लें।