बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के 12वीं (आर्ट्स) के नतीजे किसी भी वक्त आ सकते हैं। जिन स्टूडेंट ने इस बार बिहार से 12वीं के एग्जाम दिए थे वे ऑनलाइन अपना रिज्लट देख सकते हैं। बिहार बोर्ड की तरफ से नतीजे उनकी ऑफिशयल वेबसाइट biharboard.ac.in और biharboard.bih.nic.in पर डाल दिए जाएंगे।

यह नतीजे शुक्रवार 20 मई को किसी भी वक्त अपलोड किए जा सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें। रिजल्ट जारी होने पर वेबसाइट पर साइड में इवेंट्स एंड नोटिफिकेशन में देखें। रिजल्ट जारी होने पर वहीं सूचना दी जाएगी।

साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट पहले ही आ चुका है। रिजल्ट को मोबाइल पर भी देखा जा सकता है। इसके लिए BH12<space>ROLLCODE + ROLL NO को 56263 पर भेजना होगा।

किसी तरह की परेशानी होने पर आप BSEB की हेल्पलाइन 0612-2235161, 0612-2226926 या फिर 0612-2225549 पर कॉल कर सकते हैं। आप 0612-2222575 पर फैक्स भी कर सकते हैं।