बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा के रिजल्ट (bihar board 12th result 2018) स्टूडेंट्स बुधवार शाम 4 बजे देख सकते हैं। bihar board 12th result 2018 आज बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर देगा। नतीजे आप biharboard.ac.in और indiaresults.com पर देख सकेंगे। गत वर्ष 12वीं का पास प्रतिशत काफी कम था। 2017 का पास प्रतिशत 35.25 फीसदी रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वर्ष बोर्ड रिजल्ट बेहतर आने की संभावना है। बता दें बिहार बोर्ड ने 10वीं-12वीं परीक्षा में नया पैटर्न शुरू किया है जिसके तहत 50 प्रतिशत प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाईप थे। इससे स्टूडेंट्स के रिजल्ट बेहतर होने की संभावना है। 12वीं के परीक्षार्थियों का इतंजार आज ही खत्म होगा। चलिए जानते हैं नतीजे आप कैसे देख सकते हैं।

रिजल्ट देखने के लिए biharboard.ac.in या फिर indiaresults.com पर लॉगइन करें। ‘Bihar BSEB 12th Result 2018’ लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सबमिट करें। डिटेल्स आपकी स्क्रीन पर होंगी। डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें। इसके अलावा आप एसएमएस पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। एसएमएस के जरिए नतीजे देखने के लिए 12वीं साइंस के स्टूडेंट्स – BSEB12S<space>ROLLNUMBER; 12वीं कॉमर्स के स्टूडेंट्स – BSEB12SC<space>ROLLNUMBER और 12वीं आर्ट्स के स्टूडेंट्स -BSEB12A<space>ROLLNUMBER- लिखकर 56263 नंबर पर सेंड कर दें।

WBBSE 10th Madhyamik Result 2018 Announced LIVE: Check Marks at www.wbbse.org, www.wbresults.nic.in और wb.allresultsnic.in, यहां करें चेक

गौरतलब है राज्य सरकार इस वर्ष 12वीं के टॉप 5 रैंक होल्डर्स को 1500 रुपये प्रतिमाह का वज़ीफ़ा देगी। स्टूडेंट्स को वज़ीफ़ा उनके कोर्स की अवधि के अनुसार मिलेगा। biharboard.ac.in पर रिजल्ट अपलोड किए जाएंगे।