बिहार स्‍कूल एग्‍जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं कक्षा की स्‍क्रूटनी के नतीजे घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.biharboard.ac.in के साथ साथ कई रिजल्ट वेबसाइट www.indiaresults.com पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। कई छात्रों के नतीजों में परिवर्तन नहीं हुआ है, जिसके बाद भागलपुर, जहानाबाद, गया और मुंगेर के छात्रों ने प्रदर्शन किया है। मुंगेर के रहने वाले रजनीकांत जेईई (एडवांस्‍ड) क्‍वालिफाई कर चुके हैं मगर 12वीं की परीक्षा में फेल हो चुके हैं। रजनीकांत को जेईई एडवांस्‍ड में 320 में से 146 अंक मिले थे, वे आईआईटी में एससी कोटा के जरिए एडमिशन की उम्‍मीद लगाए बैठे थे। मगर उनके मुताबिक बिहार बोर्ड ने उन्‍हें 12वीं की परीक्षा में फिजिक्‍स के पेपर में 25 नंबर कम दिए गए। टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्‍होंने कहा, ”मुझे पक्‍का यकीन था कि स्‍क्रूटनी के बाद नंबर बढ़ेंगे मगर इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ।” रिजल्‍ट आने के बाद रजनीकांत जैसे सैकड़ों स्‍टूडेंट्स ने इंटरमीडिएट काउंसिल के ऑफ‍िस के बाहर प्रदर्शन किया था। उसी समय, शुक्रवार केा पटना यूनिवर्सिटी गेट से आल इंडिया डेमोक्रेटिक स्‍टूडेंट्स एसोसिएशन के नेतृत्‍व में 300 से ज्‍यादा छात्र कारगिल चौक की ओर कूच करने लगे। हालांकि पुलिस ने समय रहते ही उन्‍हें बोर्ड ऑफिस में घुसने से रोक दिया।

औरंगाबाद के रिशु कुमार ने कहा कि स्‍क्रूटनी के बाद भी उनके नंबरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। उन्‍होंने बताया, ”मेरे कम से कम 35 दोस्‍तों ने स्‍क्रूटनी के लिए अप्‍लाई किया था और उनमें से सिर्फ 4 के ही नंबर बढ़ाए गए हैं। इसपर यकीन नहीं होता। मुझे अभी भी लगता है कि बोर्ड ने हमारी कॉपियां जांचने में कुछ गड़बड़ की है। उन्‍हें फिर से चेक करना चाहिए।” फिजिक्‍स और मैथ्‍स में फेल होने वाले राजेश कुमार ने तो अब नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ ओपन स्‍कूलिंग (एनआईओएस) से पढ़ाई करने की सोच ली है।