Bihar Board Result 2018: Bihar Board 12th Result 2018, The Bihar School Examination Board BSEB बिहार बोर्ड रिजल्ट 2018, Bihar Board 12th Result 2018, बिहार बोर्ड ने कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। कंपार्टमेंटल परीक्षा में महज 38.78 फीसदी छात्र ही सफल हुए हैं। तीनों संकायों के कंपार्टमेंटल परिणाम में सबसे बेहतर रिजल्ट कॉमर्स का रहा है। कॉमर्स में 46.19 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। साइंस में 37.02 प्रतिशत और आर्ट्स में 44.04 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
Bihar Board 12th Result 2018 कंपार्टमेंट का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर देख सकते हैं। आपको बता दें कि इस एग्जाम में करीब 1.55 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। कंपार्टमेंट के लिए एग्जाम 13 जुलाई से 20 जुलाई 2018 के बीच कराए गए थे। बिहार बोर्ड में 12वीं में पास होने के लिए थ्योरी में कम से कम 30 फीसदी नंबर होने चाहिए। वहीं प्रक्टिकल में कम से कम 40 फीसदी नंबर होने चाहिए। इसके अलावा फर्स्ट डिवीजन लाने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 300 नंबर चाहिए। वहीं सेकंड डिवीजन के लिए 225 नंबर चाहिए। राज्य सरकार ने इस वर्ष 12वीं कक्षा के टॉप 5 रैंक होल्डर्स को हर महीने 1500 रूपए इजाफा देने का ऐलान किया था। स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति उनके कोर्स के टाइम पीरियड के हिसाब से दिया जाता है।
ऐसे करें चेक: Bihar Board 12th Compartment Result 2018 देखने के लिए सबसे पहले http://www.bsebssresult.com/bseb/ पर जाएं। यहां आपको Bihar Board 12th Compartment Result 2018 का नोटिफिकेशन लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद मांगी गई डिटेल्स भर दें। डिटेल्स भरने के बाद सबमिट कर दें। सबमिट करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा।