बिहार बोर्ड ने 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस बार मैट्रिक के रिजल्ट में छात्रों ने बाजी मारी है. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 में इस बार कुल 12,93,054 छात्र पास हुए. इनमें से 6,76,518 छात्र और 6,16,536 छात्राएं पास हुईं। जिन स्टूडेंट्स ने इस साल बिहार बोर्ड 10वीं के एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा biharboardonline.com और onlinebseb.in पर भी देख सकते हैं। रिजल्ट 5 अप्रैल को दिन में 4 बजे के करीब जारी किया गया। इस साल टॉप 10 में 101 स्टूडेंट्स हैं।
Bihar Board 10th Result 2021 Live: Check Updates here
वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के कारण 10वीं कक्षा का रिजल्ट 26 मई, 2021 को घोषित किया गया था। 2020 में बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में 80.59 विद्यार्थी पास हुए थे। बोर्ड के अनुसार पिछले साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 4,03,392 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन, 524217 सेकेंड डिवीजन और 2,75,402 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन से पास हुए थे। इस साल बिहार बोर्ड परीक्षा का सामाजिक विज्ञान का पेपर लीक हो गया था। BSEB ने इसके लिए 8 मार्च को फिर से परीक्षा आयोजित की थी।
Bihar Board 10th Result 2021 Check Here
2020 में टॉप 10 की लिस्ट में कुल 41 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई थी। लड़कियों में जूली कुमारी ने टॉप किया था। उन्हें 500 में से 478 अंक मिले थे। जूली ने कहा था कि स्टेट बोर्ड की किताबों के अलावा उन्होंने एनसीईआरटी (NCERT) टेक्स्टबुक्स से भी पढ़ाई की थी।
BSEB Bihar Board 10th Result 2021 Check here


बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में पिछले साल करीब 15 लाख बच्चे शामिल हुए थे। इसमें करीब 4 लाख बच्चे प्रथम श्रेणी से पास हुए थे। इसी तरह सवा पांच लाख सेकेंड डिवीजन और पौने तीन लाख बच्चे तृतीय श्रेणी से मैट्रिक परीक्षा में पास हुए थे। कुल 12 लाख बच्चे परीक्षा पास करने में सफल रहे थे। करीब 80 फीसद बच्चे पास होने में कामयाब रहे थे।
इस वर्ष 78.17 फीसदी छात्र पास हुए हैं। सिमुलतला आवासीय विद्यालय की पूजा कुमारी और शुभदर्शिनी और बलदेव हाईस्कूल दिनारा, रोहतास के संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से 484 अंक (96.80%) प्राप्त कर टॉप किया है।
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा, 2021 में कुल 4,13,087 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 5,00,615 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 3,78,980 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 में कुल 12,93,054 विद्यार्थी (छात्र- 6,76,518 एवं छात्राएं- 6,16,536) उत्तीर्ण हुए हैं. उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 78.17 है।
इस साल टॉप 10 में पिछले साल से ज्यादा छात्र शामिल हुए हैं। इस साल टॉप 10 में 101 छात्र शामिल हैं, जबकि 2020 में टॉप 10 में 41 छात्र शामिल थे। इस साल सिमुलतला के छात्रों ने फिर मान बढ़ाया है, सिमुलतला के 13 छात्र टॉप 10 में शामिल हैं।
डॉ लोहिया हाई स्कूल मोरतर बेगूसराय के छात्र बिजली पंडित ने 479 अंक के साथ छठवां स्थान हासिल किया है। जबकि आर के सी हाई स्कूल फुलवरिया बेगूसराय के छात्र आशीष झा ने 475 अंक हासिल कर दसवां स्थान हासिल किया।
इसके अलावा बीएसईबी को एसएमएस करके भी कक्षा 10वीं के परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके लिए छात्रों को निम्नानुसार BSEBRollNumber टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेजना होगा।
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में पिछले साल करीब 15 लाख बच्चे शामिल हुए थे। इसमें करीब 4 लाख बच्चे प्रथम श्रेणी से पास हुए थे। इसी तरह सवा पांच लाख सेकेंड डिवीजन और पौने तीन लाख बच्चे तृतीय श्रेणी से मैट्रिक परीक्षा में पास हुए थे। कुल 12 लाख बच्चे परीक्षा पास करने में सफल रहे थे। करीब 80 फीसद बच्चे पास होने में कामयाब रहे थे।
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में पिछले साल करीब 15 लाख बच्चे शामिल हुए थे। इसमें करीब 4 लाख बच्चे प्रथम श्रेणी से पास हुए थे। इसी तरह सवा पांच लाख सेकेंड डिवीजन और पौने तीन लाख बच्चे तृतीय श्रेणी से मैट्रिक परीक्षा में पास हुए थे। कुल 12 लाख बच्चे परीक्षा पास करने में सफल रहे थे। करीब 80 फीसद बच्चे पास होने में कामयाब रहे थे।
पटना जिला शिक्षा कार्यालय की मानें तो जिले भर में द्वितीय श्रेणी में छात्राएं अधिक पास हुई हैं। जिले में 66 फीसदी छात्राएं द्वितीय श्रेणी में पास हुई हैं। वहीं 54 फीसदी छात्र को द्वितीय श्रेणी प्राप्त हुई है। वहीं प्रथम श्रेणी में छात्रों को अधिक सफलता मिली है। ज्यादातर स्कूलों में 20 से 25 फीसदी प्रथम श्रेणी में छात्र और छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं।
सिमुलतला स्कूल में पढ़ाई करने वाली शुभदर्शिनी डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करना चाहती है। फिलहाल उसका पूरा परिवार एकंगरसराय में रहता है। उसकी सफलता से प्रखंड के साथ पूरे जिले में खुशी का माहौल है।
इस साल मैट्रिक के रिजल्ट में पिछले साल से गिरावट दर्ज की गई है जहां, पिछले साल 80 फीसदी छात्र पास हुए थे, वहीं इस बार कम होकर 78.17 फीसदी छात्र ही पास हो पाएं हैं। कुछ 16,84,466 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था जिसमें से 16,54,171 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 12,93,054 पास हुए। फर्स्ट डिविजन से 413087 विद्यार्थी, सेकेंड डिविजन से 500615 और थर्ड डिविजन से 378980 पास हुए हैं।
स्टूडेंट्स सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें। होम पेज पर Annual Secondary School Examination Result, 2021 के लिंक पर क्लिक करें। अब जो नया पेज खुलेगा उस पर रोल कोड या रोल नंबर डालें और सर्च पर क्लिक करें। क्लिक करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा. इसका प्रिंट आउट ले लें।
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2021, 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 के बीच आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
मैट्रिक परीक्षा में राज्य में दूसरी रैंक प्राप्त करने वाला उत्कर्ष नारायण भारतीय इंजीनियर बन देश की सेवा करना चाहते हैं। पहले वे इंटर एग्जाम में बेहतर करना चाहते हैं। तीन भाइयों में दूसरे नंबर के उत्कर्ष ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सेल्फ स्टडी से तैयारी कर परीक्षा दी।
इस बार मैट्रिक के रिजल्ट में छात्रों ने बाजी मारी है. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 में इस बार कुल 12,93,054 छात्र पास हुए. इनमें से 6,76,518 छात्र और 6,16,536 छात्राएं पास हुईं।
सिमुलतला स्कूल को टॉपर्स की फैक्ट्री भी कहा जाता है। यह स्कूल साल 2015 से लगातार टॉपर्स दे रहा है। 2015 में तो यहां के 19 विद्यार्थी 96 फीसद अंक के साथ टॉप 10 की लिस्ट में शामिल रहे थे, जो किसी सकूल के लिए बिहार बोर्ड का अब तक का रिकार्ड है।
जो छात्र बिहार बोर्ड मैट्रिक एग्जाम 2021 में प्राप्त किए गए अपने अंकों से खुश नहीं हैं, वे अब 11 अप्रैल से शुरू होने वाली स्क्रूटनी (BSEB Matric Scrutiny process) प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार अपने पेपर का मूल्यांकन करना चाहते हैं, वे वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in के माध्यम से 17 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे, छात्रों को प्रत्येक विषय के लिए 70 रुपये का शुल्क देना होगा।
इस साल करीब 16.84 लाख विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी है। 10वीं की परीक्षा 1,525 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। 10वीं परीक्षा 17 फरवरी, 2021 से लेकर 24 फरवरी, 2021 तक हुई थी। अब बीएसईबी की ओर से 10वीं बोर्ड परीक्षा- 2021 के नतीजे सोमवार, पांच अप्रैल, 2021 को घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट दोपहर तीन बजे तक जारी होगा।
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में पिछले साल करीब 15 लाख बच्चे शामिल हुए थे। इसमें करीब 4 लाख बच्चे प्रथम श्रेणी से पास हुए थे। इसी तरह सवा पांच लाख सेकेंड डिवीजन और पौने तीन लाख बच्चे तृतीय श्रेणी से मैट्रिक परीक्षा में पास हुए थे। कुल 12 लाख बच्चे परीक्षा पास करने में सफल रहे थे। करीब 80 फीसद बच्चे पास होने में कामयाब रहे थे।
S S R R हाई स्कूल राजौड़ा बेगूसराय की छात्रा मनीषा कुमारी ने 481 अंक के साथ टॉप-10 में चौथा स्थान हासिल किया है। जबकि S P S हाई स्कूल बिनोदपुर बेगूसराय के छात्र प्रदीप कुमार ने 480 अंक के साथ टॉप-10 में पांचवां स्थान हासिल किया है।
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट समिति की वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर जल्द ही अपना रिजल्ट देख पाएंगे। साथ यहां रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक भी चेक पाएंगे।
onlinebseb.in
biharboardonline.com
biharboardonline.bihar.gov.in
biharboard.online
biharboard.ac.in
बिहार मैट्रिक के रिजल्ट में इस बार छात्राओं की अपेक्षा छात्र अधिक पास हुए हैं. कुल 12 लाख 93 हजार 54 उत्तीर्ण परीक्षा देने वाले छात्रों में से छह लाख 76 हजार 518 छात्र और छह लाख 16 हजार 536 छात्राएं शामिल थीं. इसमें से तीन लाख 60 हजार 655 परीक्षार्थी फेल हुए हैं. फर्स्ट डिविजन से चार लाख 13 हजार 87 पास हुए हैं. वहीं सेकेंड डिविजन से 5 लाख 615 और थर्ड डिविजन से तीन लाख 78 हजार 980 परीक्षार्थियों को सफलता मिली है.
सदर प्रखंड के सिकंदरपुर गांव की रहने वाली मनीषा के पिता विनोद राय खेतीवाड़ी करते हैं, वहीं मां सिलाई-कढ़ाई कर घर चलाती हैं। छात्रा मनीषा कुमारी घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए 8-10 घंटे पढ़ाई करती थीं। इस दौरान जो समय निकलता उसे मां के साथ सिलाई-कढ़ाई में लगाती।
कुल 78.17 फीसदी छात्र 10वीं की परीक्षा में पास हुए है। पिछले साल के मुकाबले यह प्रदर्शन में गिरावट है. पिछले साल 80.59 फीसदी छात्र पास हुए थे. कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से हुई है।
अगर किसी अभ्यर्थी को ऐसा लग रहा है कि उसे कुछ विषयों में अपेक्षाकृत नंबर नहीं मिल पाया है तो वह स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकता है. इस बार यह आवेदन ऑनलाइन भी सकता है. स्क्रूटनी के लिए 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक का वक्त दिया गया है. इसमें हर विषय के लिए 70-70 रुपए की फीस लगेगी. अभ्यर्थी https://biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर संबंधित विषय में स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जो भी छात्र किसी भी विषय में एक या दो नंबर से फेल होंगे उन्हें ग्रेस मार्क्स से पास कर दिया जाता है। पिछले साल मैट्रिक परीक्षा में 2,08,147 छात्र परीक्षा में एक या दो विषयों में असफल रहे थे, जिनमें 1,41,677 छात्रों को ग्रेस मार्क्स देकर पास किया गया था।
बिहार बोर्ड के नतीजों के मुताबिक टॉप 10 में 101 स्टूडेंट्स शामिल हैं। सिमुलतला के सबसे अधिक 13 बच्चे टॉपर्स में शामिल हैं. रोहतास के संदीप, जमुई की सुहाशिनी और जमुई की पूजा कुमारी ने क्रमश: टॉप 3 में जगह बनाई है।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
अब वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
अब रोल नंबर और रोल कोड सबमिट कर दें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब अपने रिजल्ट को चेक कर उसका प्रिंट ले लें.
बीएसईबी 10वीं के परिणाम 2021 को मोबाइल एप के माध्यम से जांचने के लिए, छात्रों को गूगल प्ले स्टोर से बिहार बोर्ड परिणाम 2021, बीएसईबी 10वीं 12वीं परिणाम एप डाउनलोड कर सकते हैं।
टॉप 10 छात्रों में रोहतास के संदीप, जमुई की शुभदर्शिनी और पूजा कुमारी शामिल है. टॉप 10 में 101 छात्र शामिल हुए हैं जो कि अब तक के सबसे अधिक हैं. पूजा कुमारी, सुभाषिनी, संदीप कुमार ने 484 नंबर पाए हैं , इन्होंने 96.8% नंबर पाए. टॉप 10 में शामिल 100 छात्रों में से 13 छाल जमुई के सिमुलतल्ला आवासीय विद्यालय के हैं.
मैट्रिक परीक्षा में राज्य में दूसरी रैंक प्राप्त करने वाला उत्कर्ष नारायण भारतीय इंजीनियर बन देश की सेवा करना चाहते हैं। पहले वे इंटर एग्जाम में बेहतर करना चाहते हैं। तीन भाइयों में दूसरे नंबर के उत्कर्ष ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सेल्फ स्टडी से तैयारी कर परीक्षा दी।
पिछले साल के मुकाबले रिजल्ट में गिरावट आई है। इस वर्ष 78 फीसदी छात्र पास हुए हैं। जबकि पिछले वर्ष (2020) कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। यानी इस बार करीब ढाई फीसदी कम छात्र पास हुए हैं।
10वीं परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 30 फीसदी मार्क्स लाने आवश्यक है। यानी हर विषय में छात्र के 100 में से कम से कम 30 मार्क्स होने चाहिए। एग्रीगेट 150 अंक होना जरूरी है। छात्र को पास घोषित होने के लिए इंग्लिश और ऑप्शनल सब्जेक्ट (वैकल्पिक विषय) को छोड़कर अन्य सभी विषयों में पास होना होगा। सोशल साइंस और साइंस समेत प्रैक्टिल विषयों में छात्र को थ्योरी और इंटरनल असेसमेंट दोनों में पास होना जरूरी होगा और इसके लिए 100 में से कम से कम 30 अंक लाने होंगे। ऐसे छात्र जो एक या दो विषय में 30 फीसदी से कम नंबर लाते हैं उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने दिन में करीब 4 बजे रिजल्ट का ऐलान किया है। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रिजल्ट घोषित किया। कोरोना संकट को देखते हुए इस बार वेबकास्टिंग के जरिए नतीजों की जानकारी दी गई। इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा 17 से 24 फरवरी के बीच आयोजित की गई। इसमें कुल 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिनमें 8 लाख 37 हजार 803 छात्राएं और 8 लाख 46 हजार 663 छात्र हैं।
बिहार बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है, लेकिन वेबसाइट पर ज्यादा ट्रेफिक होने की वजह से वेबसाइट ठीक से काम नहीं कर रही है।
रैंक 4 - यमन कुमार, नेशनल हाईस्कूल किशनगंज, 481 अंक
रैंक 4 - दिव्यम कुमार चौबे, उत्क्रमित एमएस हरवदंगा, दरघबैंक, किशनगंज, 481 अंक
रैंक 4 - कशिश कृति, सिमुलतला, 481 अंक
रैंक 4 - सुजाता कुमारी, सिमुलतला, 481 अंक
रैंक 4 - मनीषा कुमारी, एसएसआरआर हाईस्कूल, रजौरा, बेगुसराय, 481 अंक
रैंक 4 - सागर कुमार, जे हाईस्कूल, हरीगांव, औरंगाबाद, 481 अंक
रैंक 5 - प्रदीप कुमार, एसपीएस हाईस्कूल, बिनोदपुर, बेगुसराय , 480 अंक
रैंक 5 - निरंजनु कुमार सिंह, न्यूअपग्रेड हाईस्कूल, मुधबनी, 480 अंक
रैंक 5 - अभिषेक कुमार, कैथलिक हाईस्कूल, आरा, भोजपुर, 480 अंक
रैंक 5 - कृतिका कुमार शर्मा, जग्गुलाल मेहता हायर सेकेंडरी स्कूल, गया, 480 अंक
रैंक 5 - ओमप्रकाश कुमार, हाईस्कूल इक्किल, जहानाबाद, 480 अंक
रैंक 5 - पुष्पांजलि कुमारी, श्रीमति राजवंशी देवी स्कूल, सिवान, 480 अंक
रैंक 1 - पूजा कुमारी, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई, 484 अंक
रैंक 1 - शुभादर्शनी, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई, 484 अंक
रैंक 1 - संदीप कुमार, बालदेऊ हाई स्कूल दिनहरा, रोहतास, 484 अंक
रैंक 2 - दिपाली आलोक, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई, 483 अंक
रैंक 2 - अमीषा कुमारी, हाई स्कूल मानिकपुर, लखीसराय , 483 अंक
रैंक 2 - तनुश्री, श्री रीत लाल हाई स्कूल बेगूसराय, दूसरा स्थान, 483 अंक
रैंक 2 - पवन कुमार, पुन्यार्क विद्या मंदिर पटना, दूसरा स्थान, 483 अंक
रैंक 2 - उत्कर्ष नारायण भारती, हाई स्कूल दल्लू बीघा, नालंदा, 483 अंक
रैंक 2 - प्रियंका भारती, हाई स्कूल औरंगाबाद, दूसरा स्थान, 483 अंक
रैंक 3 - अवनीश कुमार, आरएसए हाईस्कूल, बलिया, बेगुसराय, 482 अंक
सिमुलतला की दो छात्राएं पूजा और शुभदर्शनी को 484 अंक मिले हैं, जबकि बलदेव हाई स्कूल दिनारा रोहतास के संदीप कुमार ने भी 484 अंकों के साथ पहला रैंक हासिल किया है।
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस बार16,54,171 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 8,29,271 छात्र और 8,24,893 छात्राओं ने परीक्षा दी। इनमें से कुल 12,93,054 विद्यार्थी (78.17%) उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 6,76,518 है और उत्तीर्ण छात्राओं की संख्या 6,16,536 है।