BSEB Board Bihar Class 10th Result Highlights: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा कक्षा 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा कर दी है। बिहार बोर्ड परीक्षा में टॉप तीन पर लड़कियों ने कब्जा जमाया है। औरंगाबाद की छात्रा रामायणी रॉय ने पहला स्थान हासिल किया है। रामायणी को 487 अंक प्राप्त हुए हैं। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी होने के बाद सभी छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में लगभग 17 लाख छात्रों ने भाग लिया था। बोर्ड द्वारा 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी 2022 तक आयोजित की गई थी। जबकि, इस परीक्षा का आंसर की 8 मार्च को जारी किया गया था और छात्रों से 11 मार्च 2022 तक आपत्ति मांगी गई थी। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
Bihar Board 10th Result 2022 Highlights: बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट शिक्षा मंत्री विजय कुमार द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोपहर 3 बजे घोषित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी उपस्थित रहें। इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से हम आपको बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स बताएंगे।
10वीं की परीक्षा में एक या दो विषय में फेल छात्रों को बिहार बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका देगा। कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए बोर्ड की ओर से आवेदन की तिथि घोषित की जाएगी।
पिछले साल बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में 12 लाख 93 हजार से अधिक विद्यार्थी सफल हुए थे और पास प्रतिशत 78.17 फीसदी था। इस बार 80 फीसदी से अधिक छात्रों के पास होने की संभावना है।
पिछले साल 10वीं परीक्षा में कुल 78.17 फीसदी छात्र सफल हुए थे। वहीं साल 2020 में 80.59 फीसदी और 2019 में 80.73 छात्र सफल घोषित किए गए थे।
पिछले साल 10वीं की परीक्षा में सिमुतला के 13 छात्र टॉप 10 में शामिल थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिमुतला जमुई के ज्यादातर छात्रों टॉप टेन में शामिल थे।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 5 अप्रैल को घोषित किया गया था। वहीं साल 2020 में 10वीं का रिजल्ट 26 मई को, साल 2019 में 6 अप्रैल को , साल 2018 में 26 जून और 2017 में 22 जून को घोषित किया गया था।
पिछले साल बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट 5 अप्रैल को घोषित किया गया था। 10वीं की परीक्षा में 3 लाख 60 हजार 655 विद्यार्थी फेल हुए थे। पिछले साल 10वीं की परीक्षा में कुल 16 लाख 54 हजार 171 विद्यार्थी शामिल हुए थे।
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2022 का रिजल्ट ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, bsebresult.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पिछले साल 5 अप्रैल को जारी किया गया था। इस बार रिजल्ट 31 मार्च को जारी किया जा रहा है।
बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे आज दोपहर 1 बजे घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी घोषित करेंगे। 10वीं की परीक्षा खत्म होने बाद 16 लाख विद्यार्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंजताज था, जो आज खत्म जाएगा।
पिछले वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में टॉप 10 में 101 विद्यार्थियों ने स्थान बनाया था। मैट्रिक में 78.17 फीसदी छात्र पास हुए थे। इस बार पास प्रतिशत करीब 80 फीसदी से अधिक होने की संभावना जताई जा रही है।
BSEB 10th Result 2022: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के मैथ्स विषय का पेपर लीक होने की वजह से यह परीक्षा दोबारा 24 मार्च को बिहार के मोतिहारी जिले के विभिन्न केंद्रों पर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक आयोजित की गई थी। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों को परिणाम घोषित होने के बाद कंपार्टमेंटल परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा।
